‘मन की बात’: पीएम मोदी ने कहा दिमाग से भी हटनी चाहिए लाल बत्ती

‘मन की बात’: पीएम मोदी ने कहा दिमाग से भी हटनी चाहिए लाल बत्ती

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश को संबोधित किया. पीएम ने कई मुद्दों पर अपनी और लोगों की बात की. उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वह इस बार छुट्टियों में कुछ नया करें और समाज में अपना योगदान दें. वहीं पीएम मोदी ने गाड़ियों से लाल बत्ती हटाने के फैसले पर भी अपनी बात रखी. पीएम ने पर्यावरण को लेकर भी अपने विचार रखे और लोगों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने को कहा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों में वीआईपी कल्चर से नाराजगी है. इसका अनुभव इसे हटाने के बाद हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि बत्ती गाड़ी पर लगती थी लेकिन मन में घुस जाती थी. दिमाग में जो बत्ती घुसी उससे निकलने में थोड़ा वक्त लगता है.

पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने लालबत्ती हटाने के निर्णय का स्वागत किया है. पीएम मोदी ने कहा कि मन से भी इसे हटाना है. यह भी सफाई अभियान का हिस्सा भी है. पीएम ने कहा कि न्यू इंडिया का मतलब ईपीआई है. इसका अर्थ है एवरी पर्शन इज इम्पोर्टेंट. सभी देशवासी का महत्व है. पीएम ने कहा कि यह सब हमें मिलकर करना है.

पीएम ने कहा कि 1 मई को श्रमिक दिवस के रूप में भी बनाया जाता है. पीएम ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर की याद आती है. श्रमिकों के कल्याण के लिए उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है. जगत गुरु बश्वेश्वर ने भी श्रम श्रमिक पर गहन विचार रखे थे. उन्होंने कहा था कि अपने घर पर परिश्रम से भगवान प्राप्त होते हैं. उन्होंने कहा था कि श्रम ही ईश्वर है. पीएम ने दत्तोपंत ढेंगड़ी पर कहा कि उन्होंने मजदूरों को एक किया. ये दुनिया को एक करने के लिए जरूरी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा का जिक्र करते हुए कहा कि बुद्ध के विचार आज भी प्रासंगिक है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ की कुछ खास बातें:-
*न्यू इंडिया में VIP की जगह EPI (Every Person is Important)

*भारत सरकार 1 मई को संत रामानुजाचार्य की 1000वीं जयंती मनाएगी.

*श्रमिकों के लिए बाबा साहब का अहम योगदान.
*नए और सकारात्मक प्रयोग करें.

*जंगलों में जाएं, कैंपों में रहें.
*कहीं युवा पीढ़ी रोबोट तो नहीं बन रही.
*युवा आउट ऑफ बॉक्स सोचें युवा.
*कश्मीर की सैर कीजिए.

*दुनिया देखने से बहुत कुछ सीखने-समझने को मिलता है.

*डिजी धन का इस्तेमाल कराएं और पैसा कमाएं.

*वीआईपी कल्चर को पसंद नहीं करती आम जनता.

*मध्यप्रदेश के जबलपुर की शिवा चौबे ने पीएम को कॉल किया और लालबत्ती हटाने के आदेश के लिए शुक्रिया कहा.
*वोहरा समाज ने गोरैया को बचाने के लिए अभियान चलाया.

*कई युवा आराम परस्त जिंदगी के आदी.
*गर्मियों की छुट्टियों का सही उपयोग करें.
*नई स्किल्स हासिल करें.

*नये स्थान घूमकर आएं.

*गुजरात और महाराष्ट्र को स्थापना की बधाई.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें