रोटी बैंक के पाँचवे वार्षिकोत्सव सह राष्ट्रीय एकता सेवा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

रोटी बैंक के पाँचवे वार्षिकोत्सव सह राष्ट्रीय एकता सेवा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Chhapra: रोटी बैंक छपरा के निर्बाध सेवा के पांचवी वार्षिकोत्सव सह राष्ट्रीय एकता सेवा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन छपरा शहर के सिटी गार्डन में आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अब्दुल कलाम आजाद प्राविधिक विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के पूर्व कुलपति एवं आईआईटी बीएचयू के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार मिश्र, विशिष्ट अतिथि दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर संदीप तिवारी, डॉक्टर निखिल रंजन चौधरी, शिक्षाविद् अरुण सिंह, अखिलेश्वर पाठक, राकेश मिश्रा, अखिल भारतीय रोटी बैंक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन पटेल, महिला उपाध्यक्ष पूनम अग्रवाल, राष्ट्रीय सह सचिव सुलभ बुधिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

रोटी बैंक छपरा के कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की मूक बधिर बच्चियों, कला पंक्ति के नन्हे कलाकारों एवं डांस ड्रैगन के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी कला से अतिथियों का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र ने रोटी बैंक छपरा के विगत पांच वर्षो के दौरान किए गए सेवा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यहां के सेवादारों की सेवा अद्वितीय, अलौकिक एवं अविस्मरणीय है।सेवादारों का जुनून एवं इनकी सेवा भावना काबिले तारीफ है और मुझे खुशी एवं गर्व है कि मैं इस परिवार का हिस्सा हूं और मुख्य संरक्षक भी। आगे डॉक्टर संदीप तिवारी  ने बताया कि जीवन में रोटी, कपड़ा, मकान और शिक्षा का महत्व सर्वोपरी है । जीवन में सकारात्मक विचार और सेवा भावना के साथ समाज उत्थान में अपना योगदान देने हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए रोटी बैंक छपरा यहां के जुनूनी सेवादारों के जज्बा और समर्पण से बहुत अच्छा कार्य कर रही है।

डॉक्टर निखिल रंजन चौधरी ने बताया कि जीवन में रोटी का महत्व बहुत अहम है और किसी जरूरतमंद को यह मिलता है उस समय उसके चेहरे पर जो मुस्कान होती है वो सबसे ज्यादा सुकून देती है।

अतिथियों का स्वागत संबोधन में रोटी बैंक छपरा के संस्थापकाध्यक्ष रविशंकर उपाध्याय ने पूरे विस्तार से बताया कि विगत पांच वर्षो में कुछ खट्टी मीठी यादों के साथ सेवा में कुछ उतार चढ़ाव के साथ हमने इस सेवा के निर्बाध रूप में पूरे पांच वर्ष पूरे किए इसके लिए पूरे सारण वासियों एवं हमारे किसी न किसी रूप में जुड़े सहयोगियों को उनके अद्वितीय एवं सराहनीय योगदान के लिए हार्दिक बधाई एवं उनका बहुत बहुत आभार। उनके द्वारा बताया गया की आज भले हीं हमारे बीच स्मृतिशेष किशोर कांत तिवारी जी नहीं है लेकिन उनकी सोंच उनके विचार आज भी हमारे बीच उनकी उपस्थिति महसूस कराता है। उनके सोंच “कोई भूखा ना सोए” को लेकर पूरे भारत में जगह जगह रोटी बैंक खुल रहा है और जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। रोटी बैंक छपरा की सेवा विगत पांच सालो से चाहे किसी भी विकट परिस्थिति में मूसलाधार बारिश हो, उमस भरी गर्मी हो, हाड़कंपाती सर्दी हो, बाढ़ की हाहाकारी हो या कोरोना जैसी महामारी हो सेवादार अपने पूरी निष्ठा तन्मयता और समर्पण के साथ सेवा में तत्पर रहते हैं और प्रतिदिन रात्रि में निःशुल्क भोजन वितरण करते हैं। कार्यक्रम में सारण के गणमान्य एवं प्रबुद्धजनों के बीच भारत के कई राज्यों से आए एवं बिहार के विभिन्न संगठन एवं समाज में सदैव अपना श्रेष्ठ योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता,रोटी बैंक छपरा को सहयोग करने वाले प्रतिदिन,साप्ताहिक एवं मासिक अन्नदाता ने हिस्सा लिया जिसमें सभी अपने अपने क्षेत्र के विभूति है।कोई भोजन दान,अन्नदान कोई रक्तदान ,कोई शिक्षा दान, कोई स्वक्षता जैसे क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम में रोटी बैंक छपरा के सेवादार रविशंकर उपाध्याय, अभय पांडेय, राकेश रंजन, रामजन्म मांझी, सत्येंद्र कुमार, पिंटू गुप्ता, आनंद मिश्रा, राहुल कुमार, रंजीत कुमार, झूलन बैठा, शैलेंद्र कुमार, मनोज कुमार, संजीव कुमार, अशोक कुमार, किशन कुमार, राजू कुमार, अमित कुमार, अश्विनी कुमार,  किशु कुमार, आर्यन कुमार, राज जी, बिपिन बिहारी, शिव कुमार, सूरज कुमार, मणिदिप आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। मंच संचालन निगम कंसल एवं रंजन कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन राकेश रंजन ने किया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें