स्वदेशी अपनाओ, चाइनीज भगाओ के नारे के साथ रोटरी ने निकाला साईकिल वाक

स्वदेशी अपनाओ, चाइनीज भगाओ के नारे के साथ रोटरी ने निकाला साईकिल वाक

छपरा: चाइनीज पटाखों तथा चाइनीज सामानों के बहिष्कार के लिए लोगों में जागरूकता के लिए साईकिल वाक का आयोजन रविवार को किया गया. रोटरी सारण और रोट्रेक्ट क्लब के साईकिल वाक का शुभारंभ रोट्रेक्ट चेयरमैन श्याम बिहारी अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

साईकिल वाक का रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में मौना चौक से प्रारंभ होकर साहेबगंज चौक, थानाचौक, मजहरूल हक चौक,रामराज्य चौक, दहियांवा, जगदम्बा रोड, बुटनवाड़ी, सोनार पट्टी चौक, करीमचक, कटहरी बाग, छोटा तेलपा, गाँधी चौक, मौना फाटक होते हुए पुनः  मौना चौक पहुंची.

इस अवसर पर राकेश कुमार, शैलेश कुमार, राजेश गोल्ड, चन्द्र कान्त द्विवेदी, रतनलाल, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद, अजय ब्याहुत, मनीष कुमार सोनी, रविशंकर, श्रीराम कुमार, सिध्दार्थ अग्रवाल, अभिजीत सांवत, श्याम जायसवाल, आयुष राज, दिपु कुमार जायसवाल, अमन राज, निकुंज कुमार मुख्य रूप से सम्मिलित हुए.

whatsapp-image-2016-10-16-at-11-46-33-am


रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया साईकिल वाक का मकसद चाइनीज पटाखों तथा चाइनीज समानों के उपयोग पर अंकुश लगाना है. चाइनीज सामानों का उपयोग करने पर भारतीय अर्थ व्यवस्था पर बोझ बढ़ता है. स्वदेशी सामानों का उपयोग कर भारतीय अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ करें. उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस दिवाली पर चाइनीज पटाखें नहीं दियें जलाएँ और धुआँ नहीं प्रकाश फैलाए.

साईकिल वाक में चाइनीज पटाखों तथा चाइनीज समानों के उपयोग पर प्रतिबंध से सम्बन्धित स्लोगन जैसे शर्म करो, शर्म करो करोड़ों रूपए चाइनीज पटाखों तथा चाइनीज समानों पर बर्बाद मत करो, चाइनीज पटाखा जलाना मतलब हवा में जहर घोलना है, प्रकृति को बचाएंगें चाइनीज पटाखा नहीं जलाएंगें, चाइनीज लाईट नहीं दीया जलाएंगें अपने घर को रौशन करेंगें आदि का प्रचार प्रसार किया गया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें