छपरा: पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के मद्देनजर रविवार को स्वयंसेवी संस्था रोटरी, रोट्रेक्ट तथा इन्ट्रेक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में साईकिल तथा मोटरसाइकिल रैली निकाली गई.
रैली का उद्घाटन रोट्रेक्ट तथा इन्ट्रेक्ट सारण के चेयरमैन सह रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षण देना हमारा कर्तव्य ही नहीं अपितु दायित्व भी है. जो पेड़ लगे हुए हैं उनकी हम सुरक्षा करें तथा पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने में सहयोग करें. हरियाली है तो खुशहाली है.
रैली का नेतृत्व रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार ने किया जो साहेबगंज चौक से प्रारम्भ होकर सोनारपट्टी चौक, खनुआनाला, करीमचक, कटहरीबाग, छोटा तेलपा, गाँधी चौक, मौना फाटक, मौना चौक, सलेमपुर चौक, नगरपालिका चौक, थाना चौक, कचहरी रोड, साहेबगंज, बुटनबाड़ी होते हुए दहियांवा स्थित दुर्गा मन्दिर पहुँच कर समाप्त हुई.
रैली में एक दो एक दो पेड़ काटना छोड़ दो, पेड़ लगाएं पर्यावरण बचाएँ, जल ही जीवन है, जल है तो कल है जैसे स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.
रैली में रोटरी सारण के सचिव राजेश जायसवाल, चन्द्र कान्त द्विवेदी, महेश कुमार गुप्ता, अजय प्रसाद, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, विजय ब्याहुत, रोट्रेक्ट सारण से श्रीराम कुमार, रवि शंकर, राजेश कुमार, मनीष कुमार सोनी आदि सम्मिलित हुए.