रोटरी छपरा ने मेडिकल कैम्प आयोजित किया

रोटरी छपरा ने मेडिकल कैम्प आयोजित किया

रोटरी छपरा ने मेडिकल कैम्प आयोजित किया

छपरा: रोटरी छपरा के सौजन्य से पर्यवेक्षण गृह छपरा के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के कई नामी-गिरामी चिकित्सक शामिल हुए. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के की गई. साथ ही उन्हें आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई गई.

मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष पार्थसारथी गौतम इस कार्यक्रम का संचालन किया. वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटेरियन अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब छपरा समय-समय पर ऐसे शिविर का आयोजन कर लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखती है.

छोटी-मोटी बीमारियों का समाधान शिविर में ही हो जाता है जबकि गंभीर बीमारी वाले मरीजों को डॉक्टर अपने पास बुला कर भी इलाज करते हैं.

मेडिकल कैंप में रोटेरियन डॉक्टर अभिषेक हर्षवर्धन, रोटेरियन डॉ शहजाद आलम, रोटेरियन हिमांशु किशोर,रोटेरियन नवनीत कुमार, रोट्रैक्टर प्रखर पुंज, शामिल हुए.

शिविर में कुल 54 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमें अधिकांश बच्चों में दांत संबंधी बीमारियां अधिक पाई गई. साथी बच्चों में चर्मरोग की समस्या भी काफी अधिक पाई गई जिसे देखते हुए डॉ बी के सिन्हा ने सलाह और दवाएं उपलब्ध कराई.

साथ ही वहां के प्रबंधन को चरम रोग से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी भी दी. इस मौके पर वरिष्ठ खिलाड़ी और रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह ने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर उन्हें स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

धन्यवाद ज्ञापन डालसा के सदस्य पूर्णेन्दु रंजन अधिवक्ता ने किया.

उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब के सौजन्य से ऐसे आयोजन अक्सर होते हैं जो काफी सफल होते हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें