कल सारण मे होंगे पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन, कई कार्यक्रम मे लेंगे भाग

कल सारण मे होंगे पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन, कई कार्यक्रम मे लेंगे भाग

• गुरूवार को 11 बजे मकेर के महावीर चौक पर होगा शिलान्यास कार्यक्रम
• 1 करोड़ 55 लाख की लागत से मकेर के पुराने पंप से रेवा घाट बाईपास तक होगा निर्माण
• 2.19 किलोमीटर वाली इस सड़क से मकेर बाजार को मिलेगी जाम से मुक्ति
• सांसद रुडी के साथ जिला में सड़कों की विभिन्न परियोजनाओं की भी होगी समीक्षा
• गरखा बाजार को मुजफ्फरपुर से मिलेगी सुगम संपर्कता

Chhapra:  सड़क को विकास का सोपान मानने वाले सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने अपने प्रयास से पुरानी सड़क के नवनिर्माण की सौगात क्षेत्रवासियों को उपलब्ध कराई है। यह सड़क मकेर के पुराने पंप से रेवा घाट बाईपास तक की है प्रमुख पथ है जिसकी आधारशिला गुरुवार 12 अगस्त को राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन करेंगे। उनके साथ स्थानीय सांसद रुडी की अहम उपस्थिति रहेगी। शिलान्यास समारोह के उपरान्त सांसद के साथ मंत्री जिले के अन्य सड़क परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। समारोह में विभाग के अधिकारियों के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की भी उपस्थिति रहेगी।
इस संदर्भ में पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने बताया कि इस पथ का जीर्णोद्धार अत्यंत आवश्यक था जो आज पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से उत्तर और पूरब दोनों तरफ की बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा और मकेर बाजार को मुजफ्फरपुर से सुगम संपर्कता प्राप्त होगी। विदित हो कि ग्रामीण सड़क और शहर की सड़क के अलावा अन्तरराज्यीय सड़क सुविधा भी क्षेत्रवासियों को उपलब्ध कराई है। चाहे राष्ट्रीय उच्च पथों का निर्माण हो, उनके विस्तार या चौड़ीकरण की बात हो अथवा स्टेट हाईवे के निर्माण की बात हो या जिला स्तरीय सड़क की, सभी क्षेत्रों में सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सांसद ने प्रयास किया है और इसकी जमीनी हकीकत भी दिखाई दे रही है। उक्त आशय की जानकारी पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने दिया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें