“रात भर ढील द, हउ वाला फिल द” गाना सुनने वाले शिक्षक और आदेशपाल निलंबित

“रात भर ढील द, हउ वाला फिल द” गाना सुनने वाले शिक्षक और आदेशपाल निलंबित

“रात भर ढील द, हउ वाला फिल द” गाना सुनने वाले शिक्षक और आदेशपाल निलंबित

Chhapra: दरियापुर उच्च विद्यालय के स्मार्ट क्लास में बच्चों के साथ “रात भर ढील द, हऊ वाला फिल द” गाना देखने वाले कर्मियों पर प्रशासन ने करवाई कर दी है. जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने दो कर्मियों को निलंबित कर दिया है.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि आरबी उच्च विद्यालय बाखे परसौना के उन्नयन कक्षा में “रात भर ढील द, हऊ वाला फिल द” गाना चलाने के वायरल वीडियो के जांचोपरांत जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा करवाई की गई है.

इस मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण को अपना विस्तृत जांच प्रतिवेदन सौंप दिया है.

जांच प्रतिवेदन में उन्नयन के नोडल शिक्षक संजय कुमार जो विद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष भी हैं को स्पष्ट रूप से दोषी करार दिया गया है. वायरल वीडियो में दिख रहे कर्मचारी सुनील मिश्रा आदेशपाल हैं.

दोनों सरकारी कर्मचारी के घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को काफी गंभीरता से लेते हुए उन्हें जिला पदाधिकारी द्वारा निलंबित करने का फैसला लिया गया है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें