ईद की नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआ
Chhapra: रमजान के पाक महीने में चांद के दीदार के बाद गुरूवार को जोश के साथ ईद का त्यौहार मनाया गया. ईद पर शहर के साढा ढाला स्थित ईदगाह में नमाज़ अदा की गई. इस अवसर पर नमाजियों ने देश में अमन चैन और खुशियों की इबादत की.
वही शहर के अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई. शहर के अलावे खैरा, नगरा, मढ़ौरा, इसुआपुर, मशरक और अन्य प्रखंड के ईदगाह में भी ईद की नमाज अदा कर लोगों ने अमन चैन की दुआ मांगी. साथ ही साथ एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारक बाद भी दी.
ईद को लेकर छोटे बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. रंग बिरंगे आकर्षक परिधान में बच्चें एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दे रहे थे.
जिला प्रशासन द्वारा सभी ईदगाह और मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे. सभी ईदगाह और मस्जिदों के बाहर दंडाधिकारी के साथ पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.