Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंग्रेजी शराब लेकर मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे एक ट्रक की जांच की.

पुलिस टीम द्वारा सूचना के सत्यापनोपरांत कार्रवाई के दौरान ट्रक को सोनपुर थानान्तर्गत एन0एच0-19 पर सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी भिनिक टोला के सामने खड़ी पाया गया. जाँचोपरान्त ट्रक से Royal Player Premium Grain Whisky Brands का 4412.88 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया
इस संबंध में सोनपुर थाना काण्ड सं0- 777 / 21 दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान, कार्रवाई की जा रही है.
