छपरा: पंच मंदिर में संस्कृत संभाषण शिविर का दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारम्भ

छपरा: पंच मंदिर में संस्कृत संभाषण शिविर का दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारम्भ

Chhapra: शहर के गुदरी बाजार स्थित शाह बनवारी लाल पंचमन्दिर में संस्कृत संभाषण शिविर का शुभारम्भ सहायक प्राचार्य डॉ अम्बरीश कुमार मिश्र, डॉ कृष्ण कुमार मिश्र एवं अरुण पुरोहित ने ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर अरुण पुरोहित ने कहा कि यदि भारतीय संस्कृति को जानना है तो संस्कृत को जानना परम आवश्यक होगा. संस्कृत भाषा ही हमारी संस्कृति और संस्कार की जननी है, लेकिन आज इस भाषा की उपेक्षा होने लगी है. ऐसी स्थिति में संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार एवं इसके शुद्ध उच्चारण को लेकर शाह बनवारीलाल पंच मंदिर परिसर में प्रतिदिन संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन सायं काल 3.50 से 5.30 तक किया जाएगा.

वही अरुण पाराशर ने बताया कि संस्कृत संभाषण शिविर का संचालन भरत मिश्र संस्कृत महाविद्यालय के सहायक प्राचार्य डॉ अम्बरीश कुमार मिश्र एव डॉ कृष्ण कुमार मिश्र के द्वारा किया जायेगा. इस मौके पर आचार्य पंडित अरूण पुरोहित, आचार्य पंडित अमित कुमार मिश्र, जानकी शरण सिंह, गौतम कुमार, आकाश सिंह, अनिल कुमार मिश्र उर्फ दीपू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें