शहर की सफाई के लिए लोगों ने रखा उपवास, सीएम को भेजा ज्ञापन

शहर की सफाई के लिए लोगों ने रखा उपवास, सीएम को भेजा ज्ञापन

Chhapra: शहर में जलजमाव और कचड़े को लेकर स्वच्छ छपरा अभियान के बैनर तले एक दिवसीय सामूहिक उपवास रखा गया. स्थानीय नगरपालिका चौक पर अभियान में शामिल सदस्यों के अलावे जनमानस सहित जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया.

उपवास के बाद एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के जरिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम ज्ञापन दिया गया.

स्वच्छ छपरा अभियान के संयोजक यशवंत सिंह ने बताया कि नगर निगम की अकर्मण्यता के कारण आज पूरा नगर कूड़े कचड़े तथा जलजमाव से नरक बना गया है और यहाँ के नागरिक इसमे रहने को अभिशप्त हैं.

श्री सिंह द्वारा सीएम नीतीश कुमार को भेजे ज्ञापन मे शहर जलजमाव तथा कचड़े के अविलम्ब निष्पादन तथा रुके हूये जल के निकासी की व्यवस्था करने, नालियों की पूर्णतः कीचड़ निकाल उनकी सफाई अविलंब कराने, नगर की साफ सफाई करने वाले NGO को बदलने या उसे अपने संसाधन बढाने का निर्देश देने, वार्ड सदस्य, सफाई जमादार तथा N G O को सफाई का जिम्मेवार बनाए जाने की मांग की गई है.

साथ ही यह भी कहा गया है कि एक महीने में मांग पूरी नही होने पर हम लोकतांत्रिक तरीके से उग्र विरोध करेंगे.

इस दौरान मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय, अजय अजनवी, वरुण प्रकाश सहित कई लोग शामिल थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें