मसरख नगर पंचायत के कारनामे से राहगीर परेशान, मुख्य सड़क को बना दिया डंपिंग जोन

मसरख नगर पंचायत के कारनामे से राहगीर परेशान, मुख्य सड़क को बना दिया डंपिंग जोन

मसरख नगर पंचायत के कारनामे से राहगीर परेशान, मुख्य सड़क को बना दिया डंपिंग जोन

मसरख: हाल ही गठित मसरख नगर पंचायत के कारनामे से राहगीर परेशान है. नगर पंचायत द्वारा पूरे मसरख का कचड़ा ना सिर्फ मुख्य सड़क पर फेंका जा रहा है बल्कि यू कहे कि नगर पंचायत ने छपरा मसरख मुख्य पथ को डंपिंग जोन में बदल दिया है. राहगीरों की परेशानी तब और बढ़ जाती है जब नगर पंचायत द्वारा इस मुख्य सड़क पर फेंके गए कचड़े में आग लगा दी जाती है. हवा के थपेड़ों से सड़क धुआं धुआं हो जाता है जिससे दुर्घटना होना स्वाभाविक है.

छपरा मसरख मुख्य मार्ग पर हनुमानगंज कोल्ड स्टोर से सटे एसएच के दोनों तरफ कचड़े का अंबार लगा है. नगर पंचायत के कर्मी अब मुख्य सड़क पर ही कचड़ा फेंक चलते बन रहे है. जिससे ना सिर्फ सड़क की चौड़ाई कम हो रही है साथ ही साथ जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. हाल ही इस सड़क की मरम्मती का कार्य शुरू हुआ है जिसके बाद सड़क बन चुकी है लेकिन नगर पंचायत के इस नए कारनामे ने राहगीरों की मुश्किल बढ़ा दी है.

इस सड़क से गुजरने वाले हजारों राहगीरों को प्रतिदिन सड़क पर फेंके गए इस कचड़े से दो दो हांथ करना पड़ता है.

सफाई कर्मी इस कचड़े में आग लगाकर गायब हो जाते है. जो हवा से पूरे वातावरण को प्रदूषित करते है.

सड़न और बदबू के साथ धुंध से वाहन चालकों को सामने आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते है जिससे दुर्घटनाएं आम बात है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें