पंचायत चुनाव: नामांकन के लिए बनाये जाए अतिरिक्त काउंटर: डीएम

छपरा: पंचायत आम निर्वाचन तैयारियों की एक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक आनंद ने की. उन्होंने कहा कि मढ़ौरा के सभी ब्लाक की काउंटिंग अनुमंडल मुख्यालय स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगी.

डीएम ने आदर्श आचार संहिता कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र में आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराया जाये और संपत्ति के विरूपण के मामले में भी कानूनी करवाई सुनिश्चित हो साथ ही जिन प्रखंडों में नॉमिनेशन हो रहा है वहां अतिरिक्त काउंटर बनाए जाएं ताकि प्रत्याशियों को कोई असुविधा न हो.
वहीं शताब्दी अन्न कलश योजना से सम्बंधित एक बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी गरीब को भूख से मरने नहीं दिया जाएगा. इसको लेकर सभी प्रखंडों में सम्बंधित अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिया गया है साथ ही अतिरिक्त खाद्यान्न भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है.

इन सभी बैठकों में डीडीसी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीआरडीओ और सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे.

0Shares
A valid URL was not provided.