ओवर ब्रिज पर चढ़ने से पहले बाइक सवार सावधान!

ओवर ब्रिज पर चढ़ने से पहले बाइक सवार सावधान!

छपरा: शहर के नवनिर्मित रेल ओवर ब्रिज पर आय दिन चाइनीज धागा गला में फसने से घायल होने का मामला सामने आ रहा है. विगत दिनों कई मामले सामने आये है जिसमे गर्दन में धागा फसने के बाद बाईक सवार संभल गये है. अगर आप भी इस ब्रिज गुजरते है तो जरा सावधान हो जाईए. घायल लोगों ने बताया कि आस पास के घर के छतों पर पतंगबाजी करने के कारण ऐसा हो रहा है.  एकाएक धागा सामने आने बैलेंस तो बिगड़ ही रहा है साथ ही चाइनीज धागा घायल भी कर दे रहा है. धागा देसी रहे तो टूट भी जाये चाइनीज धागा नही टूट रहा है.

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा देशभर में रोक लगाए जाने के बावजूद बिक रही चाईनीज डोर से शहर में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. सबसे खतरनाक बात तो यह है कि यह डोर दो पहिया वाहनों पर सफर करने वाले लोगों के गले और सांस की नली को सबसे ज्यादा निशाना बनाती है.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें