Chhapra: रेलवे चाईल्ड हेल्पलाईन द्वारा विश्व बाल अधिकार दिवस के मौके पर आगनबाडी केंद्र विद्यालय बाल गृह में बच्चों व बड़ों को जागरूक एवम चित्रकला रंगोली प्रतियोगिता आयोजन किया गया।
विश्व बाल अधिकार दिवस के मौके पर ‘चाइल्ड लाइन से दोस्ती’ अभियान 14 नवंबर से मनाया जा रहा है। इसमें चाइल्ड लाइन द्वारा हर दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बाल अधिकारों से बच्चों व बड़ों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम को आगनबाड़ी केंद्र विद्यालय बाल गृह में अयोजन किया गया।
इस मौके पर कविता कुमारी ने शारीरिक शोषण से बचाव- 18 साल से कम उम्र के बच्चों से सेक्सुअल नेचर का अपराध पॉक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस) कानून के दायरे में आता है और बच्चे के अधिकार को विस्तार पूर्वक समझाया गया इस कार्यक्रम के दौरान रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चो को मैडम देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर रेलवे चाईल्ड लाइन टीम अमित कुमार कविता अभिषेक रिंकी आंगनबाड़ी केंद्र सहायिका सेविका बाल गृह के अधीक्षक विद्यालय के शिक्षक एवं युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक विजय राज सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे





