NYK द्वारा 1 से 15 अगस्त तक जिले मे चलाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा

छपरा: जिले के सभी 20 प्रखण्डों में तैनात 40 राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं युवा मंडलो के माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिले भर में 01 से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. इसके अंतर्गत पहले दिन स्वच्छता शपथ का आयोजन सभी प्रखंडों में किया गया.

इस अवसर पर युवाओं, स्कूली छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीणों ने गंदगी नहीं करने एवं गंदगी फैलाने वालों को रोकने की शपथ ली. उन्होंने यह भी शपथ ली कि अपने माध्यम से अन्य सौ लोगों तक यह संदेश पहुँचाएँगे. शपथ ग्रहण से पूर्व भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री विजय गोयल की अपील पढ़ कर सुनाई गई.

छपरा सदर प्रखण्ड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बंशीधर कुमार, पूजा कुमारी, प्रतीक कुमार, अमृत कुमार मांझी एवं पूर्व स्वयंसेवक आकाश कुमार द्वारा राजकीय संस्कृत मध्य विद्यालय रौजा, मदर टेरेसा एकेडमी आर्य नगर, राजेन्द्र महाविद्यालय, जय प्रकाश नारायण युवा मंडल रूपगंज, जेएमएस यूथ क्लब रौजा में स्वच्छ्ता शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया. लहलादपुर प्रखंड में स्नेहा कुमारी, जलालपुर में हर्षित व शिवांगी तथा माँ यूथ क्लब, बनियापुर में शशि कुमार एवं कुमारी पिंकी, रिविलगंज में विशाल एवं संगीता देवी, सोनपुर में रवि विश्वकर्मा, नगरा में ऋतु कुमारी एवं आकाश कुमार, एकमा में रंजन एवं प्रियंका, मांझी में सर्वजीत एवं कुश पंडित आदि ने अपने-अपने प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित किया.

0Shares
A valid URL was not provided.