छपरा में न्याय रथ यात्रा का हुआ भव्य स्वागत, पंच सरपंच ने कहा मांगे पूरी नहीं हुई तो पद से देंगे सामूहिक इस्तीफा

छपरा में न्याय रथ यात्रा का हुआ भव्य स्वागत, पंच सरपंच ने कहा मांगे पूरी नहीं हुई तो पद से देंगे सामूहिक इस्तीफा

छपरा में न्याय रथ यात्रा का हुआ भव्य स्वागत, पंच सरपंच ने कहा मांगे पूरी नहीं हुई तो पद से देंगे सामूहिक इस्तीफा

पंच सरपंच अपने हक हकूक अधिकार के लिए संगठित लड़ाई तेज करें: जिलाघ्यक्ष प्रभुनाथ सिंह

Chhapra: बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के द्वारा निकाली गई न्याय यात्रा का शहर के एकता भवन में भव्य स्वागत किया गया. साथ ही रथ यात्रा में शामिल को अतिथियों कोअंगवस्त्र पुष्पमाला एवं बूके से सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर न्याय यात्रा महासभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह तथा मंच संचालन अजय सिंह व राकेश ने किया.

इस अवसर अपर अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने कहा कि वर्तमान में पंच सरपंचों के अधिकार का हनन किया जा रहा है. ग्राम कचहरी को पंगु बना दिया गया है. सरकार सौतेलापन व्यवहार कर रही है. उनकी 11 सूत्री मांगे सरकार एवं मंत्री द्वारा आश्वासन के बावजूद पूरा नहीं किया जा रहा है.

इस स्थिति में त्राहिमाम सरपंच के हित की लड़ाई के लिए न्याय यात्रा निकाली गयी है. वही उन्होंने मांगे पूरी नहीं होने पर अंततः राज्यपाल को सामूहिक इस्तीफा देने की हुंकार भर दी.

प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि सरकार आज न्याय कर्ता के साथ अन्याय कर रही है. सम्मान सुरक्षा सुविधा, वेतन, बीमा भत्ता, पेंशन अधिकार से वंचित कर के गांधी जी के सपना ग्राम स्वराज पर कुठाराघात किया जा रहा है.

प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर ने कहा कि सरकार गांधी जी के सपना ग्राम स्वराज को धरातल पर उतारने के बजाय एवं शक्ति को केंद्रीकृत कर रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

उपाध्यक्ष वशिष्ठ निषाद ने कहा मांगे पूरी नहीं होने पर पंच सरपंच आंदोलन को तेज एवं उग्र करेगी, जिम्मेवार सरकार की होगी.

प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि पंच सरपंच का लंबित वेतन सरकार भुगतान करें एवं सम्मानजनक वेतन वृद्धि करें अन्यथा केंद्र एवं राज्य सरकार को करारा जवाब दिया जाएगा.

सभा को नागेश्वर सिंह, रवि सिंह, भरत सिंह, धीरज सिंह, शंकर मालाकार, जिला कार्यकारी अघ्यक्ष अजय सिह, सुशील सिंह, विनोद प्रसाद, संतोष राय, विजय कुमार गुप्ता, सच्चिदानंद सिंह, जगदीश राय, उपेंद्र राय, रामनाथ राय, सुरेंद्र पांण्डेय, सुशील सिंह, अरविंद सिंह, देवेंद्र राम, सुबोध तिवारी, कृष्णा सिह, तमन्ना आलम, श्वेता कुमारी शकुंतला देवी, रेखा देवी, सिकु सिह, आदि ने एकजूटता का इजहार करते हुए न्याय यात्रा को पुरजोर समर्थन किया एवं इस मांगे पूरी नहीं होने पर 30 नवंबर को राज्यपाल के समक्ष इस्तीफा देने की सहमति जताया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें