छपरा में लगा है रोजगार मेला, 5000 बेरोजगारों रोजगार देने का लक्ष्य

छपरा में लगा है रोजगार मेला, 5000 बेरोजगारों रोजगार देने का लक्ष्य

Chhapra: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में सोमवार को तीन दिवसीय प्रमंडलीय स्तर के रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. 40 कम्पनियों ने लगाया है स्टाल

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजगार मेले में देश भर की लगभग 40 कंपनियों ने स्टॉल लगाया है. जिसमें 12 से 15 क्षेत्रों की कंपनियां पहुंची हैं. इन कम्पनियों में अधिकतर सिक्योरिटी, फिनान्स, एग्रीकल्चर आदि क्षेत्रों की है. 8.5 हज़ार से 15 हज़ार है मंथली पैकेज

इस रोजगार मेले को लेकर NSDC बिहार की स्टेट इंगेजमेंट अफसर भावना वर्मा ने बताया कि रोजगार मेले के तहत 4 से 5 हज़ार बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है. यहां युवाओं की काउंसलिंग विभिन्न कंपनियों द्वारा की जा रही है. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इन युवाओं के लिए 8.5 हज़ार से लेकर ₹15000 महीने तक का पैकेज दिया जा रहा है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें