अब सारण जिला मुख्यालय में सुबह 9 से रात 9 बजे तक होगा टीकाककरण

अब सारण जिला मुख्यालय में सुबह 9 से रात 9 बजे तक होगा टीकाककरण

• मेगा टीकाकरण अभियान का सीएम ने किया उद्घाटन
• “6 माह में 6 करोड़ टीकाकरण” अभियान की शुरूआत
• डीएम ने किया टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण


Chhapra: जिले में अब सुबह 9 से रात 9 बजे तक कोविड टीकाकरण का कार्य किया जायेगा। यह सुविधा सिर्फ जिला मुख्यालय में लागू होगी। सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मेगा टीकाकरण “6 माह में 6 करोड़ टीकाकरण” कर दिखाएगा बिहार, अभियान का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किया गया। शहर के अंबेडकर स्मारक टीकाकरण केंद का लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय न की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेगा टीकाकरण अभियान में पूरे राज्य में प्रतिदिन 05-05 लाख लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। डीएम ने कहा कि अब शहरी क्षेत्र में लोगों का टीकाकरण सुबह 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक किया जाएगा। टीकाकरण के महाभियान के जरिए राज्य ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया कि यदि वैक्सीन उपलब्ध होगी तो टीका देने की रफ्तार को कितना भी तेज किया जा सकता है। अब बिहार एक नई इबारत लिखने की शुरुआत करने जा रहा है। दिसंबर तक अधिकतर का टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। लोगों को जागरूक कर लक्ष्य अनुरूप शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। प्रत्येक पीएचसी, सीएचसी के अतिरिक्त टीका एक्सप्रेस द्वारा अधिक से अधिक टीकाकरण सुनिश्चित करवाएं। उद्घाटन के दौरान स्वास्थ्य प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। दुकानों पर भी पोस्टर लगाया जायेगा। ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके।

बिहार पहला राज्य जहां मुफ्त में दिया जा रहा टीका

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है जहां पर मुफ्त में हर वर्ग के लोगों को टीका दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस साल के अंत तक हर किसी को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। आज का दिन एतिहासिक दिन होगा। टीकाकरण के महाअभियान की शुरूआत हुई है। एक जुलाई से यह अभियान गति लेगा। टीका एक्सप्रेस के माध्यम से भी ग्रामीण क्षेत्रों व शहर के मुहल्लों में घूम रही है। टेस्टिंग में भी तेजी लायी जा रही है। जन जागरण का कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है। ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत किया जा सके।

आकर्षक रूप से सजाया गया है टीकाकरण केंद्र

डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया और कहा कि शहर के अंबेडकर स्मारक में बनाये गये टीकाकरण केंद्र को आकर्षक रूप से सजाया गया है। यहां सुबह 9 से रात 9 बजे तक टीकाकरण किया जायेगा। इस केंद्र पर 18 से 44 तथा 45+ के लाभार्थियों का टीकाकरण होगा। इस केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। लाभार्थियों को बैठने के लिए कुर्सी, पीने के लिए पानी,शौचालय आदि की व्यवस्था की गयी है।

बनाया गया है सेल्फी प्वाइंट

जिलाधिकारी ने बताया कि इस विशेष टीकाकरण केंद्र पर जागरूकता लाने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। जहां पर टीकाकरण के बाद लाभार्थी अपना सेल्फी ले सकते है। सेल्फी को सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित कर सकते है।

ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध

इस टीकाकरण केंद्र पर लाभार्थियों को ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी। इस केंद्र पर आकर ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इसके अलावा पहले से भी रजिस्टर्ड लाभार्थियों का भी टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिए लाभार्थियों को पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।
[5:37 pm, 21/06/2021] Dpro Gyaneshwar Prakash: जिलाधिकारी सारण डॉ नीलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा दिनांक 21.06.2021 को 6 करोड़ 6 माह कोविड टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत के दिन सुबह 9 बजे से संध्या 9 बजे तक मलखाना चौक स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मारक स्थल टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निदेश दिए गए।

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें