Chhapra: ठण्ड की परवाह ना करते हुए लोगों ने नववर्ष 2018 का स्वागत किया. नए साल का स्वागत नई उम्मीदों के साथ हुआ.
विभिन्न स्थानों पर नववर्ष के स्वागत में जश्न का आयोजन किया गया. डीजे की बीट, गीत संगीत के साथ युवाओं ने नए साल का स्वागत किया.
जैसे ही घड़ी ने रात बारह बजने का इशारा किया जश्न शुरू हो गया. आतिशबाजी शुरू हो गयी. सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएँ दीं.
मोबाइल और व्हाट्स एप पर दी गयी शुभकामनायें
नए साल पर अपने मित्रों, रिश्तेदारों को लोगों ने टेलीफोन और एसएमएस और व्हाट्स एप के जरिये बधाइयाँ दी.
इन पिकनिक स्पॉट्स पर मना सकते है नए साल का जश्न
छपरा इयर रिव्यु 2017: दस बड़ी ख़बरें, जो रही सुर्ख़ियों में