पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने छपरा जंक्शन के दूसरे प्रवेश द्वार और 3 नए प्लेटफार्म के निर्माणकार्य का किया निरीक्षण

पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने छपरा जंक्शन के दूसरे प्रवेश द्वार और 3 नए प्लेटफार्म के निर्माणकार्य का किया निरीक्षण

पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने रेलवे के पदाधिकारियों के साथ छपरा जंक्शन के दूसरे प्रवेश द्वार और 3 नए प्लेटफार्म के निर्माणकार्य का किया निरीक्षण

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने गुरूवार को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(निर्माण) राजीव कुमार, अपर महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्र, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक संजय त्रिपाठी, मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, मुख्य परियोजना प्रबंधक-3 (RVNL) रेल विकास लिमिटेड वी के शुक्ला, अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1 ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजिनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनियर(कर्षण) आर एन सिंह एवं वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ गोरखपुर-देवरिया सदर-भटनी -इंदारा-फेफना-बलिया-बकुलहाँ-छपरा- सीवान रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया.

विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने इस खण्ड पर चल रही दोहरीकरण, विद्युतीकरण एवं अन्य निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं.

अपने निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने देवरिया सदर, भटनी जं, इंदारा, फेफना एवं बलिया स्टेशनों पर दोहरीकरण सह विद्युतीकरण के परिप्रेक्ष्य में सुधार एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया.

अपने विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक बलिया-छपरा रेल खण्ड पर विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण के अंतर्गत किये जा रहे आधारभूत कार्यों की समीक्षा करते हुए छपरा पहुँचे.

महाप्रबंधक,पूर्वोत्तर रेलवे सी वी रमण ने अपने एक दिवसीय विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान बकुलहाँ एवं गौतमस्थान के मध्य घाघरा नदी पर दोहरीकरण के अंतर्गत बन रहे दूसरे मेजर ब्रिज पर पहुँचे और निर्माण कार्यो का जायजा लिया सम्बन्धी इंजीनियरों से बात की और रेल विकास निगम लिमिटेड के सी पी एम वी के शुक्ला से कार्य मे आने वाली समस्याओं को दूर कर कार्य को गति देने का निर्देश दिया.

महाप्रबंधक छपरा जं पहुँचे छपरा स्टेशन पर निर्माणाधीन सेकेण्ड इन्ट्री, निर्माणाधीन तीन नए प्लेटफार्मों एवं यात्री सुख सुविधाओं के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने एक औपचारिक वक्तव्य में कहा कि छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशनों में से एक है तथा पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन छपरा स्टेशन के विकास के लिए आवश्यक कदम उठा चुका है.

नए वर्ष में छपरा स्टेशन के दूसरे छोर पर द्वितीय प्रवेश द्वार के साथ-साथ तीन नए प्लेटफॉर्म भी मिलेंगे जिससे परिचलनिक सुगमता के साथ-साथ रेल यात्रियों को भी बहुत सहुलियत होगी. इसके साथ ही महाप्रबंधक ने पैदल ऊपरी गामी पुल (FOB) को नए प्लेटफार्मो तक विस्तारित कर जोड़ने कार्य भी किया जाएगा.

उन्होंने छपरा जं स्टेशन पर चल रहे विभिन्न कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ मानकों के अनुरूप शीघ्र सम्पन्न कराने का निर्देश दिया.

0Shares
Prev 1 of 238 Next
Prev 1 of 238 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें