नेहरू युवा केंद्र द्वारा पड़ोस युवा संसद का हुआ आयोजन

नेहरू युवा केंद्र द्वारा पड़ोस युवा संसद का हुआ आयोजन

छपरा: सदर प्रखंड में भारत सरकार द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं को लेकर युवाओं के विकास के राष्ट्रीय कार्यक्रमान्तर्गत नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत – सुँदर भारत, कौशल विकाश योजना, डिजिटल इंडिया, शराबबंदी, नोटबंदी एवं कैशलेस ऑनलाइन ट्रांजेक्सन जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर NYV आकाश कुमार के नेतृत्व में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा के सचिव स्वामी श्री अतिदेवानंद जी ने कहा कि आजादी के दशको बाद भी प्रति हजार पुरुषो पर 940 महिला ही सिमट कर रह गया है. ये आकड़ें देश में होते लिंगानुपात की विषम होती चिंताजनक स्थिति को दर्शाते है. इस लिए बेटियो को समाज में उभर के आने की आवश्यकता है. हर बेटी का जीवन बचाना चाहिए न की माँ के गर्भ में मार देना चाहिए. मुख्य वक्ता संगीतज्ञ उदय नारायण सिंह एवं जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) आलोक रंजन, अतिथि में सामाजिक कार्यकर्ता श्री चरणदास, तरुण प्रकाश, सिकंदर कुमार ने अपने विचार व्यक्त किये.
इस कार्यक्रम में सदर प्रखंड के 150 युवाओं ने भाग लिया. इसके अलावा विभिन्न संगठनों के स्वयंसेवक व् कार्यकर्त्ता उपस्थित थें.  कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहरू युवा केंद्र के NYV आकाश कुमार, सृष्टि सांडिल्य, अंकित कुमार सिंह, JPU के सीनेटर अखिलेश माँझी,  हर्षवर्धन सिंह ने मंच संचालन किया, भारत स्काउट और गाइड से अमन कुमार, अंकित श्रीवास्तव, प्रणव कुमार रोहित कुमार, उज्वल कुमार, युवराज कुमार, अंकित कुम़ार, पूजा कुमारी सिंह, अंजिली कुमारी, नेहा कुमारी, सिंधु सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें