नेशनल इंटीग्रेशन कैम्प में बिहार का प्रतिनिधित्व कर लौटी सारण टीम को भारत स्काउट और गाइड के सभापति सह जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण ने किया सम्मानित

नेशनल इंटीग्रेशन कैम्प में बिहार का प्रतिनिधित्व कर लौटी सारण टीम को भारत स्काउट और गाइड के सभापति सह जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण ने किया सम्मानित

सारण टीम को मैरेज ऑफ इंडिया में प्रथम स्थान, राज्य प्रदर्शनी तथा राज्य संस्कृति-रहन, खान-पान में भी दूसरा स्थान प्राप्त हुआ

Chhapra:-नेशनल इंटीग्रेशन कैम्प में बिहार का प्रतिनिधित्व कर सारण की स्काउट टीम को भारत स्काउट और गाइड के सभापति सह जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सारण स्काउट गाइड की टीम ने नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में बिहार का प्रतिनिधित्व कर जिले का मान बढ़ाया है. विदित हो कि कोलकाता में 27 मार्च से 31 मार्च तक संचालित होने वाले नेशनल इंटीग्रेशन कैम्प में सारण की स्काउट टीम ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया था. पांच दिवसीय इस कैंप में सभी प्रतिभागियो को अपने अपने राज्य का रहन-सहन, सास्कृतिक एवं वेश-भूसा को दर्शाया. जिसके तहत शिविर में एक्सहिबिशन, भारत की शादी, भारत की भाषा, फॉल्क डांस, फॉल्क सॉन्ग, देश भक्ति सॉन्ग, फ़ूड प्लाजा, कैम्प फायर सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

भारत स्काउट गाइड की बिहार टीम को मैरेज ऑफ इंडिया में प्रथम स्थान, राज्य प्रदर्शनी में दूसरा स्थान तथा राज्य संस्कृति-रहन, खान-पान में भी दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. बता दें कि उक्त सभी प्रतियोगिता को सारण जिला भारत स्काउट और गाइड ने तैयार किया था और तीनों प्रतियोगिता में सारण की टीम को सफलता मिली है. बिहार का प्रतिनिधित्व करनेवाली सारण टीम का नेतृत्व स्काउट मास्टर अमन राज ने किया था. उनके नेतृत्व में सारण स्काउट के 8 सदस्यीय टीम कोलकाता के लिए रवाना हुई थी. जिसमें चार स्काउट अनीश कुमार(17 वर्ष),अंकित ठाकुर(16 वर्ष), सोनु कुमार(17 वर्ष), सोनु कुमार(16 वर्ष) एवं रोवर जयप्रकाश कुमार(23 वर्ष),
सूरज कुमार पटवा(20 वर्ष),शुभम कुमार(19 वर्ष), रौशन कुमार(20 वर्ष) शामिल हुए. वापसी पर टीम को बधाई देने वालो में जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह,उपाध्यक्ष डॉ० सुरेश प्रसाद सिंह,सहायक जिला सचिव उमाशंकर गिरि,कोषाध्यक्ष अब्दुल गणी खा,स्काउट मास्टर अम्बुज कुमार झा, अरुण पराशर, गाइड कैप्टेन रितिका सिंह,डॉ० सुषमा,स्काउट अमन सिंह,चंदन शामिल रहे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें