छपरा: नगर निगम चुनाव के लिए जैसे जैसे अभ्यर्थी नामांकन कर रहे है वैसे-वैसे गली मोहल्ले में चुनावी सरगर्मी बढती जा रही है.
अभ्यर्थियों द्वारा अपने अपने वार्ड में चुनाव प्रचार के नए-नए तरीके अपनाये जा रहे है. कोई होर्डिंग लगाकर अपने बारे में बता रहा है तो कोई पोस्टर चिपकाकर. अभ्यर्थियों द्वारा रात में पोस्टर चिपकाने का काम किया जा रहा है. शायद ही कोई ऐसा वार्ड हो जिसके गली मोहल्ले में पोस्टर से पता दिवार ना दिखे.
सुबह की चाय हो या शाम की चाय चर्चा वार्ड चुनाव की हो रही है. अभ्यर्थी अपने वार्डों में सुबह से शाम तक जी तोड़ मेहनत कर रहे है. दरवाजे-दरवाजे जाकर भावी प्रत्याशी अपनी भावी योजनाओं को बता रहे है तो वहीँ वर्तमान प्रत्याशी अपने किये गये कार्यों को गिनवा रहे है. चुनाव का बुखार सर चढ़कर बोल रहा है.