छपरा: यजमनिका में मिले समानों के बटवारे को लेकर दो ब्राह्मण आपस में ही भीड़ गए. बिना कुछ सोचें समझें ब्राह्मण ने अपने रिश्तेदार को चाकू घोप दिया . जिसके कारण उसकी मौत हो गई .
घटना शहर के राजेन्द्र सरोवर की है. प्रत्यक्षदर्शी से प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा निवासी राजकुमार पांडेय अपने यजमान के श्राद्ध क्रम राजेन्द्र सरोवर पर संपन्न करवा रहा था. जहाँ पर उसके पट्टीदार के लोग भी शामिल थे. श्राद्ध क्रम संपन्न होने के बाद मिले यजमनिका के बंटवारे को ले दोनों पक्ष मे झडप हुई. जिसमें चाकू घोप कर राजकुमार की हत्या कर दी गई.
इस संबंध मे मृतक की पत्नी बबीता देवी ने 8 लोगों को नामजद किया है. जिसमे विरेन्द्र पांडे और उनके पुत्र पप्पू पांडेय ,दीपक पांडेय ,गोलु उर्फ सोनू पांडेय, चंदन, उमा पाण्डे, रवि पांडेय तथा कृष्णा पांडेय शामिल हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की जाँच शुरू कर दी है.