सांसद राजीव प्रताप रुडी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

सांसद राजीव प्रताप रुडी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Chhapra: सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बुधवार को जिला समाहरणालय कार्यालय में सारण में संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की.

पहली बैठक जिले में पीएचडी, पी डब्लू डी आदि विभागों द्वारा कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं से जुड़े अभियंताओं के साथ हुई. बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ उप विकास आयुक्त एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे. किसानों को उनके खेतों तक सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने के लिए जिले में नहरों की व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. समय-समय पर किसानों द्वारा उनके क्षेत्र की नहरों में पानी न आने की शिकायत मिलती रहती है, सांसद श्री रुडी इसपर सिंचाई विभाग के इंजीनियरों के साथ विमर्श की और व्यवस्था को दुरुस्त करने के उपायों पर चर्चा की. इसके अतिरिक्त बैठक के प्रथम भाग में प्रधानमंत्री ग्राम संपर्क योजना, ग्रामीण विद्युतीकरण, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, फोर लेन का निर्माण, शहर में डबल डेकर फ्लाईओवर आदि कई योजनाओं के विभागीय अभियंता से विमर्श हुआ.

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें