रेलवे की बैठक में सांसद सिग्रीवाल ने उठाया छपरा जंक्शन अप्रोच रोड निर्माण और पटना के लिए ट्रेन चलाने का मुद्दा

रेलवे की बैठक में सांसद सिग्रीवाल ने उठाया छपरा जंक्शन अप्रोच रोड निर्माण और पटना के लिए ट्रेन चलाने का मुद्दा

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के सेवित क्षेत्रों के सांसद सदस्यों एवं प्रतिनिधियों के साथ पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने बैठक की.

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रेमचंद सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मंडल रेल प्रबंधक एस.के.झा सहित पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मंडल के शाखा अधिकारियों ने भाग लिया.

बैठक में महराजगंज (बिहार) के माननीय सांसद जानर्दन सिंह सिग्रीवाल ने महाराजगंज-मसरख नई लाइन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने एवं पिछली बैठक में दिए गये प्रस्तावों पर अमल करने के लिए महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक को धन्यवाद दिया. साथ ही महाराजगंज स्टेशन पर शौचालय और पीने के पानी समुचित सुविधाएं प्रदान करने, एकमा स्टेशन को माडल स्टेशन के रूप में विकसित करने, एकमा में महिला एवं पुरुष प्रतिक्षालयों के निर्माण हेतु एवं यात्री सुविधाओं के बढ़ाने के लिए अपनी सांसद निधि से धन अवमुक्त करने, धार्मिक महत्व के महेंद्र नाथ हाल्ट स्टेशन पर विभिन्न गाड़ियों के ठहराव प्रदान करने की मांग की.

श्री सिग्रीवाल ने छपरा जं रेलवे स्टेशन की अप्रोच रोड की मरम्मत कराने और छपरा के उत्तरी छोर पर सेकेण्ड इंट्री का निर्माण शीघ्र कराने का प्रस्ताव दिया.

छपरा से पाटलीपुत्र जाने वाली गाड़ी को सुबह जल्दी चलाने का प्रस्ताव दिया. इसके साथ ही उन्होने स्टेशनों पर सांसद निधि से किये गये निर्माणों पर सांसद का नाम लिखने और उस सांसद से औपचारिक रूप से उसकी निधि से उपलब्ध होने वाली सुविधा का लोकार्पण कराने का सुझाव दिया.

छपरा के सांसद रूडी के प्रतिनिधि कामेश्वर ओझा द्वारा मढ़ौरा में प्रस्तावित व्हील फैक्ट्री का निर्माण शीघ्र करवाने, छपरा स्टेशन से मुख्य मार्ग की सर्विस रोड बनवाने की मांग की है.

उन्होंने छपरा कचहरी में रेलवे अवासों के समानांतर नाले बनाने की योजना के विषय में भी जानकारी मांगी है.

उन्होंने छपरा और थावे स्टेशनों के मध्य सवारी गाड़ियों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया. उन्होंने छपरा से सुबह 9 बजे पाटलिपुत्र जाने वाली गाड़ी का समय बदल कर उसे सुबह 5 बजे चलाने का प्रस्ताव दिया है.

संसद सदस्यों एवं प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे अपने तीनों मंडलों पर अवस्थित 500 स्टेशनों के माध्यम से रेलयात्रियों को सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है.

यात्री सुख-सुविधा में बढ़ोत्तरी के साथ हम अपनी कार्यप्रणाली में भी सुधार एवं आधुनिकीकरण की ओर निरंतर अग्रसर हैं. उन्होने कहा कि समपारों पर दुर्घटना गंभीर विषय है जिसके लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर जनमानस को जागरुक किया जाता है. अरक्षित समपारों को प्राथमिकता के आधार पर या तो बंद किया जा रहा है या फिर उनको रक्षित किया जा रहा है अब तक 32 अनारक्षित समपारों की मैनिंग पूर्ण हो गई है.

उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के क्रम में बताया कि वाराणसी मंडल के राजातालाब एवं गाजीपुर घाट स्टेशनों पर पेरिशेबल कार्गो केंद्र लोकार्पित हो चुके हैं. गाजीपुर में नवनिर्मित क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग भी शुरू हो गयी है.

महाराजगंज-मसरख नई लाइन का निर्माण कार्य पूरा किया गया है. वाराणसी-बलिया एवं गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज खण्ड का विद्युतीकरण कार्य पूरा किया गया है. औडिहार-मंडुआडीह दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत औडिहार-वाराणसी सिटी खण्ड का कार्य पूरा किया गया है.

झूंसी स्टेशन पर दो नये फुट ओवर ब्रिज का कार्य पूर्ण किया गया है. गाजीपुर सिटी स्टेशन पर वाशिंग लाइन तथा छपरा स्टेशन पर सेकेण्ड वाशिंग पिट का कार्य पूर्ण किया गया है.

इस वित्तीय वर्ष में मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 08 एस्केलेटर तथा 13 लिफ्टें लगाई गई है. अब तक कुल 22 एस्केलेटर तथा 13 लिफ्टें लगाई गई हैं. मंडल की 6 जोड़ी गाड़ियाँ आधुनिक तकनीकी से युक्त एल एच बी कोचों से संचालित हो रहीं हैं.

आदर्श स्टेशनों के रूप में चिन्हित 53 स्टेशनों में से 43 पर कार्य पूरा कर लिया गया है शेष पर कार्य प्रगति पर है. यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कुल 22 स्टेशनों पर अब तक 55 वर्त वेंडिंग मशीने लगाई गई हैं.

महाप्रबंधक ने कहा कि यात्रा के दौरान खान-पान सुविधा में सुधार हेतु सभी खान-पान सुविधाएं रेलवे द्वारा अपने नियंत्रण में ले ली गई है. साथ ही अधिकारियों एवं निरीक्षकों द्वारा नियमित एवं औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता की जाँच की जा रही है.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें