सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने सड़क का किया उद्घाटन

सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने सड़क का किया उद्घाटन

Chhapra: राज्यसभा सांसद पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर ने अपने सांसद कोष से शहर के चांदमारी मुहल्ले में मुख्य सड़क से सीपीएस स्कूल तक निर्मित सड़क का उद्घाटन किया.

यहाँ देखे VIDEO

इसके बाद सीपीएस स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छपरा से मेरा लगाव रहा है. लोकनायक जयप्रकाश मुझे पुत्रवत मानते थे. उनसे मिलने बराबर छपरा आता था. उन्होंने अपने बचपन के संस्मरणों को बच्चों से साझा करते हुए कहा कि जीवन की छोटी घटना भविष्य का निर्माण करती है. विद्यालय से बच्चों के जीवन का निर्माण होता है. अच्छे से पढ़ाई करने से जीवन की धारा बदल जाती है और कमजोर से कमजोर छात्र भी नई ऊंचाई को प्राप्त करता है. उन्होंने बच्चों से भविष्य में बेहतर इंसान बनने की बात कही.

इसके पूर्व सीपीएस के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने सांसद को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. स्वागत भाषण में उन्होंने डॉ सीपी ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें समाज के लिए सदैव प्रयत्नशील व्यक्ति बताया. उन्होंने सड़क के निर्माण के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य मुरारी सिंह, मैनेजर विकास कुमार समेत शिक्षक और छात्र उपस्थित थे.

0Shares
Prev 1 of 258 Next
Prev 1 of 258 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें