झूठे वादे देकर मोदी सरकार सत्ता में आई: कांग्रेस नेता निखिल कुमार

झूठे वादे देकर मोदी सरकार सत्ता में आई: कांग्रेस नेता निखिल कुमार

Chhapra: देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है, मोदी सरकार इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही, है जीडीपी दर मे कोई सुधार नहीं हो रहा है, महगांई चरम सीमा पर है,, चुनाव में जनता द्वारा किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। यूपीए-2 की सरकार में इस तरह के देश में हालात पैदा नहीं हुए थे। उक्त बातें यूपीए सरकार में रह चुके गवर्नर सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निखिल कुमार ने जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह के दहियावां स्थित आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कही।

इससे पूर्व देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने चुनाव में जनता से बहुत कुछ वादा किया था। लेकिन एक भी जनता द्वारा किया गया वादा पूरा नहीं किया गया। लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर जनता में त्राहिमाम व्याप्त है। लेकिन मोदी सरकार को इससे कोई लेना देना नहीं है। मोदी सरकार का नोटबंदी निर्णय देश के हित में नहीं रहा इससे व्यापारी वर्ग को बड़ा नुकसान हुआ है। राज्यपाल ने पत्रकारों से बात करते हुए जीडीपी के बारिकियों बारे में बताया कि देश की अर्थव्यवस्था पर इसका सीधा असर पड़ता है। पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार एनडीए सरकार और युपीए 2 की सरकार से तुलना करते हुए कहा कि दोनों सरकार में जमीन – आसमान का फर्क दिख रहा है। कांग्रेस की सरकार में ₹61 पेट्रोल था। लेकिन आज पेट्रोल ₹100 के पार हो गया है। जिसका सीधा असर महंगाई पर पड़ रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार की जमकर आलोचना करते हुएउन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून का विपक्ष द्वारा विरोध किया जाता रहा लेकिन मोदी सरकार ने ऑर्डिनेंस के तहत कृषि बिल को पारित करा दिया। किसानों द्वारा 1 साल से कृषि कानून का विरोध किया जा रहा था, लेकिन मोदी सरकार के कान तक जू नही गया। लेकिन चुनाव आते देख मोदी सरकार ने कृषि कानून को वापस ले लिया। पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने विदेश नीति की भी आलोचना करते हुए कहा कि आज पड़ोसी देशों से संबंध भी अच्छे नहीं है। विदेश भ्रमण के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई को खर्च करना देश हित में नहीं है। एनडीए सरकार झूठ की बुनियाद पर टिकी हुई है। उन्होंने कहा कि जीडीपी सुधार की दिशा में मोदी सरकार द्वारा कोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा है। देशवासियों को अच्छे दिन का झूठा आश्वासन देकर सत्ता में आई मोदी सरकार ने देश को ठगने का काम किया। आने वाला समय में जनता इसका जनता हिसाब लेगी। प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सिंह, नदीम अख्तर अंसारी एवं राकेश कुमार सिंह सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें