छपरा: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत शहर के प्रभुनाथ नगर दलित बस्ती में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय समस्या, जल जमाव, बिजली, स्वास्थ्य केंद्र, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस का कनेक्शन, पीने का पानी की समस्या पर दलित बस्ती में भ्रमण कर छपरा विधायक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर समस्या को सुना और जल्द निजात दिलाने का आश्वासन दिया.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता जयप्रकाश वर्मा, सञ्चालन धीरज कुमार सिंह ने किया, मुख्य रूप से साढ़ा पंचायत के मुखिया पति बैजनाथ सिंह, मीरा सिंह, राजेश फैशन, मेनेजर राम, कन्हैया राम आदि सैकड़ो दलित परिवार के लोग उपस्थित थे.