छपरा: सदर अस्पताल में आम लोगों को चिकित्सा सुविधा के आभाव, साफ सफाई आदि मुद्दों को लेकर स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने सिविल सर्जन और चिकित्सकों के साथ बैठक की.
बैठक में विधायक ने अस्पताल की व्यवस्था, दवा की उपलब्धता, साफ सफाई और सुरक्षा की एक एक कर जानकारी ली. दवा की उपलब्धता सही नही पाए जाने पर उन्होंने इसे सही करने के निर्देश दिए. वही साफ सफाई के लिए तैनात संवेदक को भी अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की बात कही. डॉ गुप्ता ने सफाई कर्मियों के उपस्थिति पंजी को मंगवाया जिसे अधूरा देख उन्होंने उपाधीक्षक डॉ शम्भू नाथ सिंह से उसकी हाजिरी को काटने का निर्देश दिया. अस्पताल में कुत्ता काटने पर दी जाने वाली सुई और सांप काटने की वैक्सीन की जानकारी उन्होंने चिकित्सकों से ली.
डॉ. गुप्ता ने कहा कि सरकार आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रयास कर रही है. परंतु अस्पताल की स्थिति से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसे किसी भी हालत में बर्दास्त नही किया जाएगा. उन्होंने उपस्थित सिविल सर्जन निर्मल कुमार को व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि समय समय पर वे स्वयं इसका औचक निरीक्षण करेंगे.
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार, उपाधीक्षक डॉ शम्भू प्रसाद, डॉ शालिग्राम विश्वकर्मा, डॉ एम पी सिंह, राजेश फैशन, श्याम बिहारी अग्रवाल, डॉ हरिओम प्रसाद आदि उपस्थित थे.