यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर कई ट्रेन रद्द, यहां देखें सूची…

यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर कई ट्रेन रद्द, यहां देखें सूची…

यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर कई ट्रेन रद्द, यहां देखें सूची…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु लखनऊ मंडल के गोरखपुर- आनन्दनगर खण्ड पर स्थित नकहा जंगल स्टेशन का यार्ड रिमाडलिंग किये जाने के परिप्रेक्ष्य में 30 अप्रैल से 09 मई,2023 तक प्री नान इण्टरलॉक एवं 10 तथा 11 मई,2023 को नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, पुर्ननिर्धारण एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा ।

निरस्तीकरण

– नौतनवा एवं नकहा जंगल से 01 मई एवं 06 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05470/05471 नौतनवा-नकहा जंगल-नौतनवा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– गोरखपुर से 07 से 10 मई,2023 तक चलने वाली 05142 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– सीवान से 07 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05141 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर एवं नरकटियागंज से 07 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05450/05449 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– नौतनवा एवं नकहा जंगल से 07 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05470/05471 नौतनवा-नकहा जंगल-नौतनवा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर एवं नौतनवा से 10 एवं 11 मई,2023 को चलने वाली 05469/05472 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन

– गोण्डा से 30 अप्रैल से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05376 गोण्डा-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल के स्थान पर मानीराम में यात्रा समाप्त करेगी ।

– नौतनवा से 07 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05378 नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर पीपीगंज में यात्रा समाप्त करेगी ।

– छपरा से 08 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस नौतनवा के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी ।

– नरकटियागंज से 09 एवं 10 मई,2023 को चलने वाली 05039 नरकटियागंज-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी ।

शार्ट ओरिजिनेशन

– नकहा जंगल से 30 अप्रैल से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05377 नकहा जंगल-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल के स्थान पर मानीराम से चलाई जायेगी ।

– गोरखपुर से 07 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 05033 गोरखपुर-बढ़नी अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर पीपीगंज से चलाई जायेगी ।

– नौतनवा से 08 से 11 मई,2023 तक चलने वाली 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस नौतनवा के स्थान पर गोरखपुर से चलाई जायेगी ।

– सीवान से 09 एवं 10 मई,2023 को चलने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी नौतनवा के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी ।

– नकहा जंगल से 09 एवं 10 मई,2023 को चलने वाली 05375 नकहा जंगल-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल के स्थान पर गोरखपुर से चलाई जायेगी ।

– नकहा जंगल से 10 एवं 11 मई,2023 को चलने वाली 05036 नकहा जंगल-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल के स्थान पर गोरखपुर से चलाई जायेगी ।

पुनर्निधारण

– सीवान से 06 से 09 मई,2023 तक चलने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल विशेष गाड़ी सीवान से 03 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– सीवान से 10 मई,2023 को चलने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल विशेष गाड़ी सीवान से 01 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– नकहा जंगल से 06 से 08 मई,2023 तक चलने वाली 05375 नकहा जंगल-गोण्डा विशेष गाड़ी नकहा जंगल से 02 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– नकहा जंगल से 09 मई,2023 को चलने वाली 05375 नकहा जंगल-गोण्डा विशेष गाड़ी नकहा जंगल से 1.30 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– नौतनवा से 07 मई,2023 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा से 3.45 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

नियंत्रण

– सीवान से 01 मई,2023 को चलने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– बांद्रा टर्मिनस से 05 मई,2023 को चलने वाली 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 1.40 घंटे नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– बांद्रा टर्मिनस से 07 मई,2023 को चलने वाली 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 75 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

 

 

 

 

 

 

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें