Lockdown: दवा लाने जा रहे नाबालिग को पुलिस ने पीटा, परिवार वालों ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

Lockdown: दवा लाने जा रहे नाबालिग को पुलिस ने पीटा, परिवार वालों ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

Chhapra: Lockdown के दौरान दवा लेने जा रहे एक नाबालिग पर पुलिस की बर्बरता का मामला प्रकाश में आया है. सारण पुलिस पर नाबालिग की पिटाई करने का आरोप लगा है.

इसे भी पढ़े: विदेशी नागरिक का सामान बरामद कर पुलिस ने बचाई सारण की लाज

इसे भी पढ़े: Mobile app से होगी बच्चों की पढ़ाई, 13 अप्रैल से शुरु करने का निर्देश

बताया जाता है कि रविवार को भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के बजरंग नगर निवासी सुमन सिंह का पुत्र आकाश राज अपनी माँ के लिए दवा लेने गुदरी जा रहा था. इस दौरान राजेन्द्र कॉलेज के पास गस्ती कर रहे पुलिस के जवानों ने उसे रोका और उस पर बिना पूछे डंडे बरसाने शुरू कर दिए. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़े: दिल्ली-NCR में भूकंप के हल्के झटके, दिल्ली में ही था भूकंप का केंद्र

इसे भी पढ़े: शहर का पारा 38 डिग्री के पार, धीरे धीरे घट रहा शहर का जलस्तर

किशोर की बहन सलोनी ने बताया कि पुलिस ने एक नहीं सुनी और बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद से वह सही से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है. वही बच्चे कि मां का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान घर में कोई बीमार हो तो क्या दवा लानी की सजा इतनी बड़ी होती है. जबकि आवश्यक सेवा को Lockdown से बाहर रखा गया है. उन्होंने इसकी शिकायत डीआईजी, जिलाधिकारी और एसपी से किये जाने की बात कही है. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें