मद्य निषेध के लिए बनेगी बेहतर मानव श्रृंखलाः जिलाधिकारी

छपरा: मद्य निषेध अभियान के तहत आगामी 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला के निर्माण की तैयारी को लेकर बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी दीपक आंनद ने पदाधिकारीयों एवं उपस्थित लोगों को निदेश दिया कि मद्य निषेध के लिए बेहतर मानव श्रृंखला बनाये. 

मानव श्रृंखला के निर्माण में जिला स्तर के सभी सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मचारी, सभी सविंदा कर्मी, सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालय, उच्च विद्यालय, महाविद्यालय, के शिक्षक कर्मी, आशा दीदी, सेविका, सहायिका एवं छात्र-छात्राएँ तथा जिविका एवं साक्षरता से जुडे कर्मियों, जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ महिला, पुरूषों को भी सम्मिलित होकर बेहतर मानव श्रृंखला बनाने का निदेश दिया.

कक्षा एक से चार तक के बच्चे इस श्रृंखला के भाग नहीं लेगें. वर्ग पाँच एवं उससे उपर के बच्चे एवं उच्च विद्यालय तथा महाविद्यालय के छात्र भाग लेगें. जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 21 जनवरी को 10 बजे से 10:30 बजे तक पूर्वाह्न तक आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला का फोटाग्राफी इसरो द्वारा किया जायेंगा. उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला से संबंधित प्राप्त नक्सा एवं भगोलिक क्षेत्र के अनुसार सारण जिले के सीमा एकमा प्रखण्ड के चपरेठी मोड़ से गंडक पुल सोनपुर तक की दूरी कुल 94 किलोंमीटर की है परन्तु इसे 100 किलोमीटर करीब दूरी मानते हुए मानव श्रृंखला की तैयारी की जा रही है. एक किलोमीटर में लगभग 2000 व्यक्यिों की आवश्यकता होगी. सारण जिले के मुख्य मार्ग में मानव श्रृंखला तैयार करने हेतू कुल 200000 (दो लाख) व्यक्यिों को जोड़ा जायेगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सरकारी, गैर सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मचारी तथा संविदा कर्मियों की उपस्थिति अनिर्वाय रूप से आवश्यक है अगर कोई सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मचारी तथा संविदा कर्मी अनुपस्थित पाए गए तो उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने आम जनता से भी मानव श्रृंखला में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की. उन्होंने गैर सरकारी संगठनों को भी इस मुहिम में जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा की सबके सहयोग से सारण जिला सूबे में सबसे बेहतर मानव श्रृंखला बनाने की महिम में लगी हुई है.

जिलाधिकारी ने कहा कि मानव श्रृंखला हेतू 100 किलोमीटर को प्रशासनिक नियंत्रण हेतू 07  (सात) जोन में बाँटा गया है. चपरेठी मोड़ (पासवान चैक एकमा) से आमडाढ़ी ढ़ाला तक 09 किलोमीटर तक आमडाढ़ी ढ़ाला से बह्मपुर ढ़ाला तक 31 कि0मी0, बह्मपुर ढ़ाला से भिखारी चौक  10 कि0मी0, भिखारी चौक से ईस्माइलपुर 15 कि0मी0, ईस्माइलपुर से दिघवारा ढ़ाला तक 08 कि0मी0, दिघवारा ढ़ाला से निजाम चक तक 07 कि0मी0, निजाम चक से सोनपुर गंढ़क तक 20 कि0मी0.

उन्होंने कहा कि प्रत्येक जोन का जोनल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी होगें. प्रत्येक जोन में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति आरक्षी अधीक्षक द्वारा की जायेगीं. प्रत्येक कि0मी0 पर बैरियर लगाया जायेगा. 29 दिसम्बर 2016 तक निश्चित रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी माईक्रो प्लानिंग बनाऐगें. जिला आर्पूति पदाधिकारी, अनुमंडल वार जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ बैठक कर उन्हें मानव श्रृंखला में जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगें. जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंचायत के मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मानव श्रृंखला में जुड़ने के लिए प्रेरित करेगें.

बैठक में आरक्षी अधीक्षक पंकज कुमार राज, अपर समाहत्र्ता अरूण कुमार, उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, असैनिक शल्य चिकित्सक, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर सुनिल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, ,डी0पी0एम0 जिविका, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थें.

0Shares
A valid URL was not provided.