लायंस क्लब छपरा सारण का नि:शुल्क मेगा डायबिटीज़ चेकअप कैंप
छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा मंगलवार की सुबह मारुति मानस मंदिर के पास नि:शुल्क डायबिटीज चेकअप कैंप का आयोजन किया गया । इस आयोजन में लगभग 120 मरीजों का डायबिटीज जांच किया गया ।
मौके पर मौजूद अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल ने बताया कि लायंस इंटरनेशनल ने पूरे विश्व में डायबिटीज जांच को प्रमुखता से रखा है। इसी कड़ी में लोगों को जांच की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु लायंस क्लब छपरा सारण ने नि:शुल्क डायबिटीज जांच एवं डॉक्टर से परामर्श दिलाकर लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया है। जिसके तहत शहर में इस सप्ताह में लगातार अलग-अलग जगहों पर कैंप का आयोजन किया जाना है, जिसमें सोमवार को पुलिस लाइन में, मंगलवार को मारुति मानस मंदिर एवं गुरुवार को राजेंद्र कॉलेज मोड़ आदि जगहों पर किया जाएगा। शिविर में शुगर, बीपी, डेंगू, वायरल फीवर आदि का भी जांच क्लब के डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया गया । आवश्यकता अनुसार मुफ्त दवा का भी वितरण किया गया ।
इस शिविर में मुख्य रूप से डा उदय पाठक, डा ओ पी गुप्ता, डा एस एस पांडे, डा संतोष कुमार आदि उपस्थित रहें। डॉक्टरों की टीम ने कहा कि आजकल के भाग दौड़ भरी जिंदगी में हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहना चाहिए और समय-समय पर अपने शरीर का जांच कराते रहना चाहिए क्योंकि स्वस्थ रहने के लिए स्वस्थ शरीर का होना बहुत जरूरी है। डा एस एस पांडे ने बताया कि जिंदगी में अगर आप कितना पैसा भी कमा ले और आपने अपने स्वास्थ पर ध्यान नहीं दिया तो सफलता के कोई मायने नहीं रह जाएंगे, आपका सारा पैसा आपकी बीमारियों पर खर्च होगा। शिविर के लाभुकों ने भी नि:शुल्क स्वास्थ लाभ ले कर लायंस क्लब छपरा सारण का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर क्लब के सचिव मनीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष वासुदेव गुप्ता, अमर कुमार, जगदीश शर्मा, सुधीर कुमार, शैलेंद्र सिंह, गणेश पाठक, पिंटू गुप्ता, रजनीश कुमार आदि सदस्य मौजूद रहें।
उक्त जानकारी क्लब के पी आर ओ साकेत श्रीवास्तव ने दी।