छपरा: शहर इन दिनों जाम की समस्या से जूझ रहा है. ऐसे में पुलिस को जाम से निपटने के लिए सड़कों पर सूचना बोर्ड लगाने पड़ते है जिससे ट्रैफिक की जानकारी दी जा सके. ऐसे ही जानकारी देने वाले ट्रैफिक बोर्ड को लियो क्लब छपरा के सदस्यों ने भगवान बाजार थानाध्यक्ष को सौपा.
लियो क्लब और लायंस क्लब की तरफ से लायन जे. अख्तर रिज़वी, लायन डॉ. ओ. पी गुप्ता, लायन मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’, लायन धर्मनाथ पिंटू, लियो अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, लियो सचिव साकेत श्रीवास्तव द्वारा सयुंक्त रूप से भगवान बाज़ार थाना प्रभारी महेश प्रसाद यादव को ट्रैफिक बोर्ड सौंपा.