छपरा: रामनवमी के अवसर पर लियो क्लब के द्वारा शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए शुद्ध पेयजल व शर्बत की व्यवस्था की गई. इस दौरान हजारों लोगों को पानी और शर्बत पिला कर सेवा की गयी.
इस अवसर पर लियो क्लब के अध्यक्ष चन्दन कुमार पांडेय, सचिव धर्मेन्द्र रस्तोगी, कोषाध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, लायन डॉ एसके पांडेय, लायन मनोज कुमार वर्मा, लायन विक्की आनंद, लायन वासुदेव प्रसाद, लायन पीके सिंह, लायन दिलीप चौरसिया, लियो कुंवर जायसवाल, लियो अंकित राज, लियो सुजीत सिंह, लियो सिद्धार्थ सिंह, लियो विकाश समर आनंद, लियो विश्वविजय सिंह, कंचन कुमार, लियो सबीना खातून, लियो सबाना खातून आदि लायन व लियो क्लब छपरा सारण के सदस्य उपस्थित थे.