छपरा: प्रेम और भाईचारे का त्योहार ईद करीब है. ऐसे में इस त्योहार को खास बनाने के लिए लियो क्लब के सदस्यों ने नयी पहल करते हुए स्थानीय गुदरी बाजार में जरूरतमंद परिवारो के बीच सामानों का वितरण किया. जरूरतमंद परिवार के चेहरे सामान पाकर खिल उठे.
क्लब के द्वारा इस अवसर पर सेवईयां, चीनी, चावल, आटा, रिफाईन, तेल, मसाला, बिस्किट एवं वस्त्र इत्यादि देकर उन्हें सहयोग किया गया. सहयोग पाकर इन परिवार के सद्स्यों ने लियो क्लब के प्रति आभार प्रकट किया. वहीं क्लब के सचिव साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के सहयोग से समाज में आपसी भाईचारा का संदेश जाता है.
इस अवसर पर लायन अध्यक्ष डा. ओ पी गुप्ता, आदित्य अग्रवाल, विक्की गुप्ता, अमरनाथ, अरमान, अली अहमद, रोहित, सनी, अभिषेक, अभाष, अनुरंजन एवं कई लियो सदस्य मौजूद थे. जानकारी क्लब के पीआरओ कबीर अहमद ने दी.