जैव विविधता दिवस पर राजेन्द्र कॉलेज में व्याख्यान का हुआ आयोजन

जैव विविधता दिवस पर राजेन्द्र कॉलेज में व्याख्यान का हुआ आयोजन

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना एवं भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान की मुख्य वक्ता डॉ. सपना मिश्रा, सहायक प्राध्यापिका, भूगोल विभाग, शासकीय महाविद्यालय करतला, छत्तीसगढ़ थी।

डॉ. सपना मिश्रा ने अपने व्याख्यान का प्रारंभ जैव विविधता के आशय, महत्व, एवम इसकी वर्तमान प्रासंगिकता से छात्रों के साथ संवाद स्थापित करते हुए की। उसके पश्चात उन्होंने जैव विविधता के मापन की विधियों पर प्रकाश डालते हुए, इस संदर्भ में किए गए अंतरराष्ट्रीय एवम राष्ट्रीय प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की।

मुख्य वक्ता ने कहा कि इस धरा पर सभी जीवों का आवास है अतः उनका संरक्षण आवश्यक है। उन्होंने छात्रों से अपील कि हम सभी परिस्तस्थितिक संतुलन की आधारशिला जैव विविधिता हेतु अपने छोटे प्रयासों से इस अभियान को सफल बनाएं।

डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने जैव विविधता के विविध आयामों एवम वर्तमान उपादेयता पर विस्तार से चर्चा की, साथ ही मानव सभ्यता एवम धर्म, प्रकृति के अंतर्संबंधों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. विधान चंद्र भारती ने करते हुए, छात्रों को प्रकृति की ओर लौटने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी जया कुमारी पांडेय ने सतत विकास की सफलता एवम जैव विविधता के संबंधों पर प्रकाश डाला एवम कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कन्हैया प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. देवेश रंजन, शिक्षक भावेश कुमार समेत छात्र छात्रा-सचिन कुमार चौरसिया, सूरज कुमार, विकास कुमार शाह, निखिल राज, अरुणिमा, निधि, अनामिका, कविता आदि ने अपनी उत्साह जनित सक्रिय सहभागिता दर्ज की।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें