छपरा: राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आगामी 27 अगस्त को आयोजित रैली की तैयारियों को लेकर सोमवार को शहर के राम जयपाल कॉलेज में आम सभा का आयोजन किया गया है. सभा को राजद सुप्रीमो लालू यादव संबोधित करेंगे. उक्त जानकारी मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि 1 हज़ार से अधिक के सृजन घोटाले के खिलाफ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया है. साथ ही इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. पार्टी नेताओं ने वित्तमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की.
इस अवसर पर विधायक मुद्रिका राय, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन आदि उपस्थित थे.