सारण के 73 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा आज से शुरू

सारण के 73 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा आज से शुरू

Chhapra: इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2022 दिनांक 01.02. 2022 से प्रारंभ होकर दिनांक 14.02.2022 तक परिशिष्ट “क” पर संलग्न कार्यक्रमानुसार छपरा सदर अनुमंडल के 58 सोनपुर अनुमंडल के 06 एवं मढ़ौरा अनुमंडल के 9 कुल 73 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होगी। सभी पालियों में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिये दिया गया है।

उच्च न्यायालय, पटना तथा विभागीय आदेश के आलोक में एवं परीक्षार्थियों के हित में यह परमावश्यक है कि परीक्षा स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त संपन्न हो। इस हेतु परीक्षा केन्द्रों पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने परीक्षा में कदाचार की रोकथाम करने एवं परीक्षा के सफल संचालन हेतु निम्नलिखित निर्देश दिये जाते हैं: 1- इन्टरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा 2022 से संबंधित सभी विषयों के प्रश्न-पत्र, गोपनीय मुद्रकों द्वारा केन्द्रवार दिनांक 21.01.2022 से 28.01.2022 तक प्रेषित किये जायेंगे। छपरा सदर अनुमंडल के परीक्षा केन्द्रों से संबंधित प्रश्नपत्र कोषागार छपरा के वजगृह में और मढ़ौरा तथा सोनपुर अनुमंडल से संबंधित परीक्षा केन्द्रों के प्रश्नपत्र संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा चयनित कोषागार / बैंक शाखा में रखे जायेंगे। छपरा सदर अनुमंडल से संबंधित प्रश्न पत्रों को जिला कोषागार, छपरा में रखवाने हेतु श्री संजय कुमार ठाकुर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन योजना, छपरा मोबाईल- 8210583151 को प्राधिकृत किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर एवं मढ़ौड़ा अविलंब कोषागार / बैंक शाखा का चयन कर लेंगे और कोषागार पदाधिकारी / शाखा प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर प्रश्न पत्र प्राप्त होते ही उसे सुरक्षित रखवाना सुनिश्चित करेंगे। कोषागार पदाधिकारी, छपरा / संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक, गोपनीय सामग्री पहुँचते ही उसे प्राप्त कर लेंगे और प्राप्ति रसीद मुहर सहित आपूर्तिकर्ता को दे देंगे। बैंक / कोषागार के अतिरिक्त प्रश्नपत्र अन्यत्र कदापि नहीं रखे जायेंगे।

2- प्रत्येक परीक्षा दिवस को प्रथम एवं द्वितीय पाली के प्रश्न-पत्र अलग अलग समय में केन्द्राधीक्षक / उनके प्राधिकृत दूत गश्ती दण्डाधिकारी (सशस्त्र पुलिस बल के साथ) की उपस्थिति में संयुक्त रूप से संबंधित बैंक / कोषागार से प्राप्त करेंगे प्रथम पाली के प्रश्न-पत्र पूर्वाहन 09:00 बजे से पूर्व तथा द्वितीय पाली के प्रश्न पत्र पूर्वा0 11:00 बजे संबंधित बैंक / कोषागार से निकासी की जायेगी। दोनों पालियों की परीक्षा के लिए अलग-अलग सील्ड प्रश्न-पत्र के पैकेट / बॉक्स को बैंक / कोषागार से अलग-अलग समयों में निकासी करते समय एवं परीक्षा पर खोलते समय दण्डाधिकारी दण्डाधिकारी की उपस्थिति में निश्चित रूप से वीडियोग्राफी कराई जायेगी। गश्ती दण्डाधिकारी वाहन से प्रश्न-पत्र को परीक्षा केन्द्र तक सुरक्षित पहुँचायेंगे और सुरक्षित रखवायेंगे तथा वाहन में केन्द्राधीक्षक या उनके प्राधिकृत दूत को भी अपने साथ लेते जायेंगे।

3- निर्धारित बैंक शाखा / कोषागार में प्रश्न-पत्र कई बक्सों में हो सकते हैं। प्रश्न पत्र निकासी के समय जिला शिक्षा पदाधिकारी / अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी इसका पूरा ध्यान रखेंगे कि आवश्यकतानुसार प्रश्न पत्र की संख्या पूर्ण है और कम नहीं है। परीक्षा संचालन के कम में कविषय परीक्षा केन्द्रों से सूचना प्राप्त होती है कि किसी विषय के प्रश्न-पत्र कम है, जबकि उस विषय के शेष संख्या के प्रश्न-पत्र दूसरे बॉक्स में पाये जाते है, जिस बॉक्स की संबंधित बैंक शाखा / कोषागार से या तो निकासी नहीं की जाती है अथवा वे द्वितीय पाली के पैकेट में पाये जाते हैं। इसलिए इस संबंध में विशेष सावधानी बरतते हुए यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि जितनी संख्या में परीक्षार्थी है, उतने प्रश्न पत्र बैंक / कोषागार से निकासी के समय प्राप्त हो रहे हैं अथवा नहीं। केन्द्राधीक्षक प्रश्न पत्र के पैकेट्स नियमानुसार खोलने के पूर्व यह सुनिश्चित हो लेंगे कि वे प्रस्तावित विषय के ही प्रश्न-पत्र हैं एवं परीक्षा कार्यक्रम के अनुरूप है। इस पर व्यक्तिगत एवं विशेष सतर्कता बरती जाय प्रश्न पत्र स्टैटिक दण्डाधिकारी के समक्ष परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व ही खोल कर कक्षवार पैकेट तैयार कर परीक्षा कक्षों में केन्द्राधीक्षक द्वारा भेजे जायेंगे। किसी भी परिस्थिति में कोई प्रश्न पत्र कक्ष से बाहर नहीं जाने पाये, यह जिम्मेवारी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक मैजिस्ट्रेट और प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी की होगी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के लिये सीधे केन्द्राधीक्षक जिम्मेवार माने जायेंगे।

4- प्रत्येक दिन / प्रत्येक पाली की परीक्षा के प्रश्न पत्र वितरण के तुरंत पश्चात् बचे हुये प्रश्न पत्रों को एकत्रित कर उनकी वास्तविक संख्या दर्ज करते हुये उसे केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी सील कर देंगे ताकि इनका दुरुपयोग नहीं किया जा सके। साथ ही केन्द्राधीक्षक परीक्षा प्रारंभ होते ही उपस्थित एवं अनुपस्थित परीक्षार्थियों की विवरणी अविलंब जिला शिक्षा पदाधिकारी को दूरभाष पर उपलब्ध करा देंगे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें