छपरा: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के पहले दिन ही छपरा शहर के आधा दर्जन परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण जिलाधिकारी दीपक आनंद ने किया एवं कदाचार में लिप्त 30 छात्रों को परीक्षा से निष्कासित किया.
जिलाधिकारी ने बताया कि सदर अनुमंडल छपरा में जिला स्कूल छपरा 04, जयप्रकाश महिला काॅलेज में 08, मिश्री लाल साह आर्य कन्या विद्यालय में 03, तप्सी सिंह में 04, सारण एकेडमी में 01 सहित 36, सोनपुर अनुमंडल में 10, एसपीएस सेमिनरी में 03, पीआर काॅलेज में 01, मिडिल स्कूल बतरौली में 01, रामसुन्दर दास महिला काॅलेज सोनपुर में 05 कुल 46़ छात्रो को कदाचार करते हुए पाये जाने पर परीक्षा से निष्कासित किया गया. सोनपुर अनुमंडल में एक छात्र को गिरफ्तार भी किया गया.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि जिन इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्रों पर अभिभावकों की संख्या ज्यादा नजर आयेगी, उस परीक्षा केन्द्र के इर्द-गिर्द विशेष छापेमारी कर कदाचार में सहयोग करने वाले अभिभावकों एवं अवांछित तत्वों को जेल भेजकर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. किसी भी परीक्षा केन्द्र पर अगर छात्र कदाचार करते हुए पकड़े जायेंगे, तो उस केन्द्र के वीक्षकों, केन्द्राधीक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अगर परीक्षा केन्द्र से चीट-पुर्जा पाया जाता है तो परीक्षार्थियों के साथ केन्द्राधीक्षकों एवं वीक्षको पर भी कार्रवाई की जायेगी.