Chhapra: आज से प्रारम्भ होने रही इन्टरमीडिएट की परीक्षा को कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किये है. सभी परीक्षार्थियों की समुचित जाँचोंपरान्त ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में जाने दिया जाएगा. वही परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट पूर्व अर्थात् 09ः20 बजे ही मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा तथा परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट बाद किसी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रत्येक 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: इंटर परीक्षा: बिना जूता मोजा के परीक्षाथियों का होगा प्रवेश, मॉडल परीक्षा केंद्रों पर मिलेगी विशेष सुविधा
दो पालियों में चलेगी परीक्षा परीक्षा
का आयोजन 6 फ़रवरी 2019 ये 16 फ़रवरी 2019 तक दो पालियों में किया जाएगा. प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9ः30 बजे से अपराह्न 12ः45
बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 01ः45 बजे से अपराह्न 5ः00 बजे तक संचालित की जाएगी.
शामिल होंगे 80 हज़ार परीक्षार्थी
सारण जिला में कुल 77 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं. जहाँ 80,182 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमे सदर अनुमंडल के 64 परीक्षा केंद्रों और 66,431, मढ़ौरा अनुमंडल में 7 परीक्षा केन्द्रों पर 8,505 एवं सोनपुर अनुमंडल के 6 परीक्षा केन्द्रों पर 5,246 परीक्षार्थी शामिल होगे. मढ़ौरा एवं सोनपुर अनुमंडल के सभी 13 परीक्षा केन्द्रों पर केवल छात्राओं की हीं परीक्षा होगी.
दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति
परीक्षा को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र पुलिस बल/महिला पुलिस बल, 155 स्टैटिक दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सहित 22 गस्ती दल बनाये गए है.