Chhapra: शहर में इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. मंगलवार को पूरे दिन जहाँ केंद्राधीक्षक जिला स्कूल में अपने केंद्रों के कागज़ात लेने में जुटे थे, वही उसी परिसर में स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में वीक्षक में प्रतिनियुक्त शिक्षक अपना नाम हटवाने की जुगत में लगे थे.
विद्यालय द्वारा परीक्षा समिति से प्राप्त दिशा निर्देशों के आलोक में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल, ब्लूटूथ, सहित अनिवार्य रूप से जूता मोजा के बगैर परीक्षा भवन में प्रवेश का फ्लैक्स लगाया गया है.
हालांकि सभी व्यवस्थाओं के बावजूद इस विद्यालय में शिक्षा विभाग के सभी कार्यालय होने से थोड़ी बहुत व्यवधान उत्पन्न हो सकता है. बावजूद इसके पूरी मुस्तैदी के साथ स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर शिक्षा विभाग सक्रिय दिख रहा है.