छपरा: इंटरमीडिएट परीक्षा के अंतिम दिन गणित विषय की परीक्षा में तीन परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में निष्कासित किए गए. वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर केन्द्रों के बाहर पाए जाने की खबर पर डीएम ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए कहा कि वे उत्तर सही है या गलत इसकी जांच कराकर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला शरारत पूर्ण है और जानबूझकर परीक्षार्थी को गुमराह करने के लिए ऐसा किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे शरारती तत्वों की पहचान कर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई भी करने हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है. मैट्रिक की परीक्षा में ऐसे अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर प्रशासन पूर्व तैयारी सुनिश्चित करेगा. उक्त जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी बी के शुक्ला ने दी.
इंटरमीडिएट परीक्षा के अंतिम दिन तीन परीक्षार्थी निष्कासित
2016-03-04