गायत्री आर्यनी बनी इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन

गायत्री आर्यनी बनी इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन

Chhapra: इनर व्हील क्लब के बिहार झारखंड के संयुक्त डिस्ट्रिक्ट 325 की चेयरमैन के रूप में गायत्री आर्यनी को चुना गया है. वे आगामी 1 जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगी.

इस आशय की जानकारी इनर व्हील क्लीब छपरा की पूर्व अध्यक्ष आशा शरण ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट 325 में बिहार और झारखंड प्रान्त के सभी जिले शामिल है. छपरा क्लब की सदस्य गायत्री आर्यनी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन बनने से सभी गौरवान्वित हुए है. वही क्लब की मौजूदा अध्यक्ष रानी सिन्हा ने कहा कि इनर व्हील क्लब का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों के विकास के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्था विकसित करना है. साथ ही गरीबों और असहायों की मदद करना तथा बाल विवाह उन्मूलन आदि है.

इस अवसर पर गायत्री आर्यनी ने इनर व्हील क्लब के बारे में सभी को बताया और क्लब के उद्देश्यों ने सभी को अवगत कराया.

इस अवसर पर अपर्णा मिश्रा सचिव, कार्यक्रम संयोजक किरण सहाय, करुणा सिन्हा आदि उपस्थित थी.

कौन है गायत्री आर्यनी
गायत्री आर्यनी इनर व्हील क्लब की चार्टर मेंबर है. वही छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता की पत्नी है.

क्या है इनर व्हील क्लब

इनर व्हील क्लब महिलाओं की संस्था है. जो महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य शिक्षा पर विशेष कार्य करती है.

इस क्लब के दुनिया के 103 देशों में कार्यरत है. भारत में क्लब के 27 जिले है. जिनमे 1240 क्लब कार्यरत है. बिहार और झारखंड को मिलाकर बनाये गए जिला 325 में कुल 48 क्लब कार्यरत है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें