Chhapra: छपरा शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर सारण पुलिस ने पहल की है। इस सम्बन्ध में अनुमंडल पदाधिकारी सदर-1 से विचार विमर्श कर पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक, यातायात द्वारा पुलिस एक्ट-34 का क्रियान्वयन हेतु उप-नगर आयुक्त, छपरा नगर, अंचलाधिकारी, सदर छपरा एवं पुलिस निरीक्षक-सह-थानाध्यक्ष नगर, भगवान बाजार एवं छपरा मुफ्फसिल से समन्वय स्थापित कर अपेक्षित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
सारण पुलिस के द्वारा बताया गया है कि यातायात बाधित होने की गंभीर समस्या का मुख्य कारण स्थानीय दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सड़क, नाला, फुटपाथ पर सामग्री रख बिक्री करना, अस्थायी ठेला लगाना, फुटकर विक्रेता द्वारा प्रत्येक दिन नियमित रूप से सड़क का अतिक्रमण कर यातायात का गंभीर समस्या उत्पन्न किया जाता है।
इस संबंध में आम जनता एवं दुकानदारों से पुलिस ने अपील की है कि अपने दुकान के बाहर सडक, नाला, फुटपाथ पर सामग्री रख बिक्री करना, अस्थायी ठेला लगाना वर्जित है। ऐसा करते पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध पुलिस एक्ट-34 के तहत पहले नोटिस निर्गत किया जायेगा तत्पश्चात उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेंगी जिसमें दोषियों को आर्थिक दण्ड एवं कारावास तक की सजा निहित है।
एसपी सारण ने आम जनो को आज और कल का समय देते हुए परसो यानी दिनांक- 02.09.2024 से वृहत अभियान चलाकर सड़क, नाला, फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालो दुकानदारो, फुटकर विक्रेताओं पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, वाहन चेकिंग अभियान चलाकर हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवर-स्पीडिंग आदि ट्रैफिक नियमो के उल्लंघन करने वालो पर सख्त कार्रवाई, चालान किया जायेगा।
एसपी सारण ने इस अवसर पर अपील की है कि पराध रोकथाम, बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण एवं यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में आम जन सहयोग करें, सूचना दें , गवाही दें एवं सुरक्षित समाज निर्माण में भूमिका निभायें।

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																





 
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				