राजेंद्र कॉलेज में आयोजित हुई विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीटिंग

राजेंद्र कॉलेज में आयोजित हुई विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीटिंग

राजेंद्र कॉलेज में आयोजित हुई विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीटिंग

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति डॉ. परमेन्द्र कुमार वाजयेपी द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार राजेंद्र कॉलेज में स्नातकोत्तर सीबीसीएस सेमेस्टर 1, सत्र 2022-24 के छात्र-छात्राओं की इंडक्शन मीटिंग (प्रेरण बैठक) आयोजित हुई जिसमें महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव सहित कई प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सहित सभी 16 विभागों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या में सहभागिता रही।

सर्वप्रथम अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सीबीसीएस प्रणाली के बारे में आवश्यक जानकारियाँ प्रदान कीं एवं राज्य शासन व विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार छात्र-छात्राओं से 75% उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय में नियमित रूप से कक्षाएं चलती हैं और अब नए रूटिंग के मुताबिक प्रातः 10:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महाविद्यालय में उपस्थित रहते हैं। उन्होंने महाविद्यालय में उपलब्ध पुस्तकालय एवं एन लिस्ट के माध्यम से ई पुस्तकालय के साथ-साथ एनएसएस, एनसीसी एवं शिक्षणेतर अन्य गतिविधियों के बारे में भी जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें नियमित रूप से कॉलेज आने का आग्रह किया।

अगले वक्ता के रूप में राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम ने परीक्षा प्रणाली के बारे में छात्र-छात्राओं को समझाया। इसी तरह गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार मिश्रा एवं अंग्रेजी विभाग के डॉ. ऐमन रियाज ने आंतरिक परीक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारियां साझा कीं। इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ. एन. पी. वर्मा ने विशेष रूप से विद्यार्थियों से उपस्थिति के लिए जोर डाला और यह भी आश्वस्त किया कि कक्षाएं नियमित रूप से चलती हैं। उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ. अलाउद्दीन खान ने परीक्षा प्रणाली के बारे में समझाते हुए यह भी आग्रह किया कि छात्र-छात्राओं को ईमानदार होना चाहिए और कक्षाओं में आने या अन्य तैयारियों से संबंधित बहानेबाजियों से बचना चाहिए। महाविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. विधान चंद्र भारती ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को कड़ी मेहनत करते हुए भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित किया और यह भी आश्वस्त किया कि सभी शिक्षक एवं पूरा महाविद्यालय परिवार उनके साथ है।

इसी श्रृंखला की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में हिंदी विभाग के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सिन्हा ने सीबीसीएस से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ दीं। साथ ही अधिक से अधिक महाविद्यालय में उपस्थित होने एवं क्लास अटेंड करते हुए विषय की बेहतर समझ के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ. बेठियार सिंह साहू द्वारा किया गया एवं डॉ.अर्चना उपाध्याय ने विषय केंद्रित बातें रखते हुए धन्यवाद व आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम के दौरान उपर्युक्त प्राध्यापकों के अलावा एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवेश रंजन, अकादमिक मंडल के सचिव डॉ. विशाल कुमार सिंह सहित शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें