स्कूलों में बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुए टेंट लगाने का निर्देश
Patna: शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने पत्र जारी कर विद्यालयों में बढ़ती बच्चों की संख्या को लेकर उनके बैठने के लिए टेंट लगाने का निर्देश दिया है, टेंट पर व्यय की राशि विभाग वहन करेगा. साथ ही शिक्षण कार्य सुनिश्चित करने के लिए ब्लैक बोर्ड, दरी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
निदेशक द्वारा सभी डीईओ को जारी पत्र में कहा गया है कि विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को लेकर चलाए जा रहे अभियान से स्कूलों में बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है. बच्चों की बढ़ती संख्या से कुछ विद्यालयों में बैठने की समस्या उत्पन्न हो रही है.
समीक्षा के उपरांत कुछ डीईओ द्वारा बताया गया कि बच्चों की बढ़ती संख्या से बैठने को जगह नहीं होने के कारण छात्रों को वापस भेजा जा रहा है.
इस स्थिति से निपटने के लिए उन विद्यालयों में छात्रों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश देते हुए टेंट, दरी, ब्लैक बोर्ड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. जिससे की सभी बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकें. साथ ही टेंट के उपर व्यय राशि विभाग द्वारा देने की बात कही गई है।