छपरा: सारण के 53वें पुलिस कप्तान के रूप में हरिकिशोर राय ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पुलिस जीरो टॉलरेंस के नीति पर कार्य करेगी. बालू के अवैध भंडारण और परिवहन, पूर्ण शराब बंदी के बावजूद चोरी छिपे चल रहे धंधे पर पूर्णतः लगाम लगाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि FIR दर्ज नही करने की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि पुलिस जनता के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए कार्य करेगी. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष चौकसी बरती जाएगी.
उन्होंने शहर में जाम की समस्या को भी सुदृढ़ करने के लिये विशेष प्रयास करने की बात कही.